सड़क सुरक्षा का ज्ञान, बढ़ाएगा मान, दिलाएगा इनाम

बहराइच : अब सड़क सुरक्षा का पाठ स्कूली बच्चों को पढ़ाया जाएगा। यातायात नियमों से लेकर वाह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 11:25 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 11:25 PM (IST)
सड़क सुरक्षा का ज्ञान, बढ़ाएगा मान, दिलाएगा इनाम
सड़क सुरक्षा का ज्ञान, बढ़ाएगा मान, दिलाएगा इनाम

बहराइच : अब सड़क सुरक्षा का पाठ स्कूली बच्चों को पढ़ाया जाएगा। यातायात नियमों से लेकर वाहनों के नियंत्रित गति से होने वाले फायदे भी बताए जाएंगे। निबंध प्रतियोगिता के जरिए बच्चों के ज्ञान का मूल्यांकन किया जाएगा। पैमाने पर खरा उतारने वाले मेधावी पुरस्कृत ही नहीं होंगे, बल्कि उन्हें मंडलीय व राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का सुनहरा मौका भी मिलेगा। परिवहन विभाग की इस पहल को विद्यालयों में लागू किया जाएगा।

जिले के माध्यमिक स्तर के 50 विद्यालयों में इस अभिनव पहल की शुरूआत की गई है। इसमें विशेषज्ञ छह ¨बदुओं पर जानकारी देंगे। वाहन चलाते समय सड़क व यातायात नियमों का पालन, वाहन की गति, स्कूल वाहनों में अग्निशमन यंत्र के प्रयोग मुख्य हैं। सेफ लाइफ आर्गनाइजेशन के मुताबिक हादसों में जान गंवाने वालों में सर्वाधिक स्कूली छात्र होते हैं, जिनकी आयु 15 से 25 तक होती है। ऐसे में इन बच्चों को जागरूक करने के लिए यह कवायद रंग ला रही है। प्रतियोगिता का प्लॉन तैयार किया गया है। 28 नवंबर को जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में 5000 बच्चे प्रतिभाग करेंगे। प्रथम, द्वितीय व तीसरे स्थान पर आने वाले मेधावियों को क्रमश: 21, 11 व सात हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। मंडलीय प्रतियोगिता में उन्हें 31, 21 व 11 हजार रुपये पुरस्कार मिलेंगे। राज्यस्तर पर 51 हजार मिलेंगे। स्कूल संचालक लेंगे संकल्प वाहनों में फ‌र्स्ट एड बॉक्स, वाहनों का कलर, लोहे की ग्रिल, जीपीआरएस सिस्टम व चालकों का समय-समय पर प्रशिक्षण दिलाने के लिए संचालकों को संकल्प दिलाया जाएगा। एआरटीओ वीरेंद्र ¨सह कहते हैं कि यह सिर्फ यातायात माह तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इस पहल को जूनियर व प्राथमिक विद्यालय तक लागू किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी