इनोवा-ट्रक की भिड़ंत में हुए घायलों में दो और की मौत

संसूबहराइच कोतवाली नानपारा क्षेत्र के बहराइच-नानपारा हाईवे स्थित गौरा धनौली के पास बुधवार रात बारातियों से भरी इनोवा व ट्रक की आमने-सामने हुई भिड़ंत में मृतकों की संख्या बढ़कर सात पहुंच गई है। इनोवा सवार लोग शादी समारोह में शामिल होने नानपारा जा रहे थे। इसमें दस लोग सवार थे। मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल थे। घायलों को देखने के लिए देर रात एसपी डॉ. गौरव ग्रोवर जिला अस्पताल पहुंचे। वहीं दूसरी ओर नवाबगंज फखरपुर व देहात कोतवाली क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में पांच और घायल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 10:50 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:02 AM (IST)
इनोवा-ट्रक की भिड़ंत में हुए घायलों में दो और की मौत
इनोवा-ट्रक की भिड़ंत में हुए घायलों में दो और की मौत

संसू, बहराइच : कोतवाली नानपारा क्षेत्र के बहराइच-नानपारा हाईवे स्थित गौरा धनौली के पास बुधवार रात बारातियों से भरी इनोवा व ट्रक की आमने-सामने हुई भिड़ंत में मृतकों की संख्या बढ़कर सात पहुंच गई है। इनोवा सवार लोग शादी समारोह में शामिल होने नानपारा जा रहे थे। इसमें नौ लोग सवार थे। मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल थे। घायलों को देखने के लिए देर रात एसपी डॉ. गौरव ग्रोवर जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया।

नगर कोतवाली क्षेत्र के नाजिरपुरा मुहल्ला निवासी मुकुल पुत्र रामसमुझ की शादी गांधी पार्क निवासी अनिल के घर व सुरेश पुत्र बवाली की शादी इमामगंज चौराहा निवासी रोहित के यहां तय हुई थी। दोनों शादियों में शामिल होने के लिए एक ही वाहन पर सवार होकर लोग जा रहे थे। इनोवा कार में सगे भाई वीरेंद्र व धर्मेंद्र सोनी पुत्रगण पन्नालाल के अलावा रिसिया निवासी रामबाबू सोनी पुत्र अशोक, सुरेश कुमार पुत्र प्रेमचंद, आशीष पुत्र सुरेश, संजय सोनी पुत्र सुंदर लाल, अजय सोनी पुत्र राजू, निरंकार पुत्र वंशीधर समेत नगर कोतवाली के नाजिरपुरा निवासी अरमान सवार थे। बरातियों को लेकर जा रही इनोवा जैसे ही नानपारा कोतवाली क्षेत्र स्थित हाईवे के गौरा धनौली के पास पहुंची इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गई। इसमें सगे भाई वीरेंद्र, धर्मेंद्र व रामबाबू सोनी, सुरेश, आशीष, अरमान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रानीपुर थाना क्षेत्र के चाकूजोत निवासी संजय सोनी पुत्र सुंदर लाल, देहात कोतवाली के सरस्वती नगर अजय सोनी पुत्र राजू सोनी, निरंकार पुत्र वंशीधर निवासी नाजिरपुरा कोतवाली नगर वाहन में फंस गए। सूचना पर पहुंचे कोतवाल संतोष सिंह ने घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजवाया। जिला अस्पताल में सुरेश की मौत हो गई। चिकित्सकों ने गंभीरावस्था में निरंकार को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया था। जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

chat bot
आपका साथी