चावल मिल मालिकों ने सौंपा ज्ञापन

धान को बताया मानक विहीन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 10:31 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 10:31 PM (IST)
चावल मिल मालिकों ने सौंपा ज्ञापन
चावल मिल मालिकों ने सौंपा ज्ञापन

जासं, बहराइच: चावल निर्माता समिति ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर किसानों से खरीदे जा रहे धान को मानक विहीन बताया है। कहा है कि मौसम की अनियमितता के कारण दाने अपरिपक्व हो गए, जिससे चावल की रिकवरी 67 से घटकर 60 फीसदी रह गई है। इससे सरकार को निर्धारित चावल की आपूर्ति कर पाना संभव नहीं है।

प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद, क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक देवीपाटन मंडल को ज्ञापन की प्रति भेजा है। संगठन के प्रवक्ता रामरतन अग्रवाल ने बताया कि अधिकारियों के दबाव में क्रय केंद्रों पर खरीद के मानक की अनदेखी की जा रही है। मिलर की समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो मिल बंदी के कगार पर आ जाएगी।

chat bot
आपका साथी