फल हो या सब्जी! उपभोक्ताओं पर महंगाई की मार

लॉकडाउन की आहट से कालाबाजारी को पंख मनमाने वसूले जा रहे खाद्य पदार्थों के दाम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 11:15 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 11:15 PM (IST)
फल हो या सब्जी! उपभोक्ताओं पर महंगाई की मार
फल हो या सब्जी! उपभोक्ताओं पर महंगाई की मार

बहराइच: कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन और आवागमन पर प्रतिबंध आयद होने का दुष्प्रभाव बाजार पर भी दिखने लगा है। फल हो या सब्जी! उपभोक्ताओं को महंगे दाम पर खरीदना पड़ रहा है। विक्रेता खाद्य पदार्थों के मनमाने दाम वसूल रहे हैं। बावजूद इसके, जिम्मेदार अनजान बने हुए हैं।

सब्जी व फलों पर महंगाई की तीखी मार पड़ रही है। बीते चार हफ्ते में सब्जियों एवं फलों के दाम आसमान छू रहे हैं। नवरात्र को देखते हुए खपत बढ़ने से फलों की कीमत बहुत बढ़ गई है। स्थानीय नागरिक मनीष गुप्त बताते हैं कि फल आम आदमी की पहुंच से दूर हो चुके हैं। फुटकर में सेब 180 से 220 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा रहा है, जबकि पहले इसकी कीमत सौ रुपये थी।

महज 60 रुपये में बिकने वाला संतरा 120 से डेढ़ सौ रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच चुका है। केला 60 की जगह 60 रुपये प्रति दर्जन, मौसम्मी 60 की जगह सौ रुपये, अंगूर 80 की जगह 140 रुपये, अनार सौ की जगह 150 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया है। 20 रुपये उछल कर पपीता एवं खरबूजा 60 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।

अनिल पांडेय ने बताया कि फुटकर बाजार में मौजूदा सब्जियों की रेट डेढ़ से दोगुना बढ़ गए हैं। टमाटर अब दस की जगह 20 रुपये प्रति किलोग्राम बिकने लगा है। कद्दू 20 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर है। घुइया 30 से बढ़कर 50 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। नींबू सौ की जगह 150 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया है। बैगन, लौकी, मूली की कीमतें 20 रुपये प्रति किलोग्राम पर ठहरी हुई हैं।

शिमला मिर्च में दस रुपये का उछाल आया है। वह 50 रुपये प्रति किलोग्राम है। भिडी 40 रुपये प्रति किलोग्राम, हरी प्याज 22 रुपये, हरा मिर्चा एवं खीरा 30 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिक रहा है।

chat bot
आपका साथी