आज होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा, तैयारी पूरी

12200 परीक्षार्थी होंगे आजमाएंगे किस्मत 7624 होंगे प्राथमिक स्तर के परीक्षार्थी 4576 परीक्षार्थी उच प्राथमिक के होंगे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 12:10 AM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 12:10 AM (IST)
आज होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा, तैयारी पूरी
आज होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा, तैयारी पूरी

बहराइच: रविवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा होगी। जिले के 15 केंद्रों पर आयोजित होने वाली टीईटी की तैयारी पूरी कर ली गई है। दो पालियों में होने वाली परीक्षा में 12 हजार 200 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने छह सेक्टर में बांटकर मजिस्ट्रेट की तैनाती की है। सभी केंद्रों पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज ने नगर क्षेत्र के राजकीय इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, महराज सिंह, तारा ग‌र्ल्स, गांधी स्कूल, आर्य कन्या, आजाद इंटर कालेज, किसान पीजी कालेज, महिला महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया है। ग्रामीण क्षेत्र में नानपारा में सआदत इंटर.कालेज, श्रीशंकर इंटर कालेज व राहत जनता इंटर कालेज, कैसरगंज में राजकीय बालिका इंटर कालेज, ठाकुर हुकुम सिंह इंटर कालेज और फखरपुर में चौधरी सियाराम इंटर कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

जिला विद्यालय निरीक्षक डा. चंद्रपाल ने बताया कि सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होने वाली प्रथम पाली की प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 7624 और दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होने वाली द्वितीय पाली की उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 4576 परीक्षार्थी किस्मत आजमाएंगे।

------------------

नकलविहीन परीक्षा को देखते हुए दो सचल दल गठित किए गए हैं। तीन सदस्यीय एक दल का नेतृत्व डायट प्राचार्य उदयराज और दूसरे दल का बीएसए अजय कुमार करेंगे।

- डा. चंद्रपाल, जिला विद्यालय निरीक्षक नुक्कड़-नाटक से दिया परिवार नियोजन का ज्ञान

खैराबाजार (बहराइच): तेजवापुर ब्लाक के खैराबाजार एवं नकदिलपुर गांव में मोबियस फाउंडेशन ने परिवार नियोजन जागरूकता के लिए नुक्कड़-नाटक आयोजित किया। महिलाओं व पुरुषों को परिवार नियोजन के तरीके व उसके लाभ से परिचित कराया।

कार्यक्रम संयोजक श्रवण कुमार ने बताया कि आकार योजना के माध्यम से जिले के 14 गांवों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के पुरुष नसबंदी पखवारा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस दौरान काउंसलर प्रियंका तिवारी, कृष्णा त्रिपाठी, बब्लू, रमेश मिश्र, ज्ञान बाबू, प्रधान प्रतिनिधि रशीद मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी