50 रुपये के मासिक किश्त पर लीजिए कनेक्शन

बहराइच : अब बिजली कनेक्शन लेने के लिए आवेदकों को तत्काल मोटी रकम अदा नहीं करनी होगी,

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 11:44 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 11:44 PM (IST)
50 रुपये के मासिक किश्त पर लीजिए कनेक्शन
50 रुपये के मासिक किश्त पर लीजिए कनेक्शन

बहराइच : अब बिजली कनेक्शन लेने के लिए आवेदकों को तत्काल मोटी रकम अदा नहीं करनी होगी, बल्कि 50 रुपये मासिक किश्त अदा कर आसानी से कनेक्शन ले सकते हैं। प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के तहत गरीबों को जहां मुफ्त में बिजली कनेक्शन बांटे जा रहे हैं, वहीं अन्य लोगों को राहत देने के लिए यह कदम उठाए गए हैं। मासिक शुल्क की भरपाई कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं से बिजली बिल के साथ वसूला जाएगा।

गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे परिवारों को सरकारी खर्चे पर लाइन व बिजली बोर्ड तक मुहैया कराया जा रहा है, जबकि बिजली चोरी रोकने व बिल अदायगी को लेकर भी कठोर कदम उठाए गए हैं। इसमें बिजली चोरी पर कानूनी कार्रवाई का भी प्रावधान किया गया है। अधिशाषी अभियंता मुकेश बाबू ने बताया कि बिजली चोरी पर जुर्माने के साथ-साथ तीन वर्ष की कैद की सजा हो सकती है। सिर्फ 50 रुपये मासिक किश्त देकर उपभोक्ता कनेक्शन ले सकते हैं। इसके लिए टोल फ्री नंबर 1912 पर जानकारी ली जा सकती है।

chat bot
आपका साथी