सौहार्द और शांति के साथ बना रहा अमन

अयोध्या मामले का सुप्रीम फैसले के बाद पटाक्षेप होने पर छह दिसंबर को शौर्य दिवस से हिदू संगठन दूर रहे लेकिन आधा दर्जन मुस्लिम संगठनों ने शहर के अमीर माह शाह मजार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 09:48 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 09:48 PM (IST)
सौहार्द और शांति के साथ बना रहा अमन
सौहार्द और शांति के साथ बना रहा अमन

संसू, बहराइच : अयोध्या मामले का सुप्रीम फैसले के बाद पटाक्षेप होने पर छह दिसंबर को शौर्य दिवस से हिदू संगठन दूर रहे, लेकिन आधा दर्जन मुस्लिम संगठनों ने शहर के अमीर माह शाह मजार परिसर में एकत्र होकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चौकस रही। घंटाघर चौक पर डीएम शंभु कुमार व एसपी डॉ.गौरव ग्रोवर मुस्तैद रहे।

बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी, मुस्लिम लीग, राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग समेत अन्य संगठन के पदाधिकारी अमीरमाह शाह मजार परिसर में एकत्र हुए। वक्ताओं ने बाबरी मस्जिद गिराने वाले लोगों को सजा दिए जाने व सुप्रीमकोर्ट से पुनर्विचार कर सुनवाई समेत अन्य मांगें की गई। बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के अध्यक्ष मुहम्मद सलीम रोमी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। कनवेनर शकील अहमद किदवई, मुहम्मद सुलेमान खां, मुहम्मद इशहाक, सैय्यद अकरम सईद, मुहम्मद शरीफ, कलाम, मनशाद अहमद, मुहम्मद अरमान समेत अन्य मौजूद रहे। राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के अध्यक्ष मौलाना मुहम्मद सरवर खां कासमी के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। इसमें मांग की गई कि बाबरी मस्जिद मुकदमे की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाय। मुजीब अहमद, मुहम्मद सुल्तान व अन्य मौजूद रहे। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के जिलाध्यक्ष मुहम्मद उस्मान खां के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भेजा गया। हाजी शफकत सलमानी, अतीकुर्रहमान अंसारी, रज्जन, कमरुद्दीन अंसारी व अन्य मौजूद रहे। छह दिसंबर के मद्देनजर शहर से लेकर गांव तक सुरक्षा में पुलिस के जवान मुस्तैद रहे। चौक-चौराहों पर गश्त बढ़ा दी गई थी। हालाकि हिदू संगठन शौर्य दिवस से दूर रहे।

chat bot
आपका साथी