राममंदिर भूमिपूजन के दिन नेपाल से सटे तराई में भी रोशन होंगे घर

- नेपाल से सटे बहराइच में भी रामलला की धूम - कोई मिट्टी व जल लेकर अयोध्या हुआ रवाना तो कोई घर-घर बांट रहा दीप

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 10:58 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 06:05 AM (IST)
राममंदिर भूमिपूजन के दिन नेपाल से सटे तराई में भी रोशन होंगे घर
राममंदिर भूमिपूजन के दिन नेपाल से सटे तराई में भी रोशन होंगे घर

बहराइच : भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या पूरे देश में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। पांच अगस्त को होने वाले भूमिपूजन का उल्लास नेपाल सीमा से सटे तराई जिले बहराइच में भी नजर आएगा। राममंदिर निर्माण शुरू होने की खुशी जिले के कोने-कोने में परिलक्षित हो रही है।

अयोध्या में ही नहीं बहराइच जिले में भी राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर तराईवासियों का उत्साह चरम पर है। भूमि पूजन से पहले नानपारा के श्री श्याम मंदिर में समारोह व पूजन के बाद कलश में जल व मिट्टी लेकर युवा भाजपा नेता नीरज शर्मा अयोध्या के लिए साथियों संग रवाना हुए। ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाने के लिए व्यापारी दीपक श्रीवास्तव दुकान पर आने वाले प्रत्येक ग्राहकों को पांच दीये, रुई व मोमबत्ती वितरित कर रहे है। विकास श्रीवास्तव नानपारा कस्बे से लेकर ग्रामीणों को दीप वितरित कर रहे हैं, जिससे अयोध्या ही नहीं तराई भी राम नाम के दीयों से जगमग हो सके। अब तक पांच हजार से अधिक दीयों को व्यापारी लोगों में बांट चुके हैं। इससे उत्साह नजर आ रहा है।

chat bot
आपका साथी