पेड़ से टकराई कार, शिक्षक की मौत, दो की हालत गंभीर

पेड़ से टकराई कार शिक्षक की मौत दो की हालत गंभीर कानपुर अंबेडकर नगर व बिजनौर के रहने वाले हैं शिक्षक संसू बहराइच बहराइच- लखीमपुर हाईवे के निशानगाढ़ा एसएसबी कैंप से पहले कार असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। इसमें सवार एक शिक्षक की मौके पर मौत हो गई दो को हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। कानपुर जिले के शिक्षक हरिदर्शन सिंह प्राथमिक विद्यालय आजमगढ़पुरवा अंबेडकर नगर के धर्मेन्द्र कुमार प्राथमिक विद्यालय राजेन्द्र सिंह पुरवा घायल व बिजनौर के संदीप प्राथमिक विद्यालय आनंद नगर बड़खडिया मैं शिक्षक के पद पर तैनात हैं। तीनों शिक्षक शनिवार को बीआरसी केंद्र मिहींपुरवा मे अपने मूल अभिलेख जमा करके वापस लौट रहे थे। अपने स्कूल जा रहे थे एस एस बी कैंप से निशानगाढा़ से दो किलोमीटर पहले कार पेड़ से टकरा गई। इसमें हरिदर्शन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दोनों शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 10:48 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 10:48 PM (IST)
पेड़ से टकराई कार, शिक्षक की मौत, दो की हालत गंभीर
पेड़ से टकराई कार, शिक्षक की मौत, दो की हालत गंभीर

संसू मुर्तिहा, (बहराइच) : बहराइच- गिरिजापुरी मुख्य मार्ग पर निशानगाढ़ा एसएसबी कैंप से पहले शनिवार की रात एक कार असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। इसमें सवार एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो को हालत गंभीर दशा मे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

कानपुर जिले के शिक्षक हरिदर्शन सिंह- प्राथमिक विद्यालय आजमगढ़पुरवा, अंबेडकर नगर के धर्मेन्द्र कुमार, प्राथमिक विद्यालय राजेन्द्र सिंह पुरवा व बिजनौर के संदीप कुमार प्राथमिक विद्यालय आनंद नगर बड़खडिया में शिक्षक के पद पर तैनात हैं। तीनों शिक्षक शनिवार को बीआरसी केंद्र मिहींपुरवा मे अपने मूल अभिलेख जमा करके अपने स्कूल जा रहे थे। एस एस बी कैंप से निशानगाढा़ से दो किलोमीटर पहले उनकी कार पेड़ से टकरा गई। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर वाहन में फंसे तीनों शिक्षकों को बाहर निकाला। इस दौरान शिक्षक हरिदर्शन सिंह की मौत हो चुकी थी। घायल दो शिक्षकों को सुजौली पीएचसी ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर दोनों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

बीएसए दिनेश कुमार यादव ने बताया कि मृतक के परिवाजन सुबह पहुंच गए। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवारजन लेकर कानपुर चले गए।

chat bot
आपका साथी