गूंजेंगे आजादी के तराने, लहराएगा तिरंगा प्यारा

सादगी के साथ मनेगा स्वतंत्रता दिवस तिरंगा झंडा टोपी खरीदने में जुटे रहे लोग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:23 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:04 AM (IST)
गूंजेंगे आजादी के तराने, लहराएगा तिरंगा प्यारा
गूंजेंगे आजादी के तराने, लहराएगा तिरंगा प्यारा

संसू, बहराइच : जिले भर में 74वां स्वतंत्रता दिवस शनिवार को सादगी के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। भले ही वैश्विक महामारी के चलते सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस का हिस्सा न हो, लेकिन आजादी के तराने गूंजेंगे।

प्रभारी डीएम कविता मीना ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े ऐतिहासिक स्मारकों को रोशन किया गया है। देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों का गायन होगा। तहसील, ब्लॉक, सरकारी व निजी शैक्षणिक संस्थानों में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस को मनाते समय शारीरिक दूरी व सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाना चाहिए। ----------------- सम्मानित होंगे कोरोना योद्धा - प्रभारी डीएम ने कहा कि वैश्विक महामारी में अपनी चिता किए बगैर कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए जुटे चिकित्सक, पैरा मैडिकल स्टाफ, पुलिस व सफाई कर्मियों को सभी विभाग अपने स्तर से सम्मानित भी करेंगे। सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग संवेदनशील स्थानों पर विशेष नजर रखेंगे। --------------

chat bot
आपका साथी