अभिभावकों के बैंक खातों का ब्योरा जुटाएंगे गुरू जी

-दीक्षाएप के माध्यम से चलेगी ऑनलाइन क्लास अध्यापक घर=घर जाकर लेंगे गार्जियन के वाट्सएप नंबर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 11:09 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 11:09 PM (IST)
अभिभावकों के बैंक खातों का ब्योरा जुटाएंगे गुरू जी
अभिभावकों के बैंक खातों का ब्योरा जुटाएंगे गुरू जी

बहराइच : परिषदीय विद्यालयों के पुराने दिन लाने की कवायद शुरू हो गई है। शिक्षक विद्यालय पहुंचकर नौनिहालों के अभिभावकों का बैंक खाता नंबर व मोबाइल नंबर एकत्र करेंगे। इसके साथ ही ऑनलाइन क्लासेस के लिए वाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा। ग्रामीणों को दीक्षाएप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। उनके मुताबिक शिक्षक ग्राम प्रधान से मिलकर कायाकल्प के तहत चल रहे कार्यों की जानकारी उपलब्ध कराएंगे। एमडीएम की धनराशि अभिभावकों के खाते में पहुंचाने के लिए उनका डाटा एकत्र करेंगे।

chat bot
आपका साथी