50 ग्राम स्मैक बरामद, नेपाली तस्कर गिरफ्तार

संसूबहराइच भारत-नेपाल सीमा पर तैनात पुलिस व एसएसबी 42वीं वाहिनी के जवानों ने गुरूवार को सीमा पर संयुक्त गश्त अभियान चलाया। इस दौरान जवानों ने एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया। जामा तलाशी के दौरान पकड़े गए तस्कर के पास से 50 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है। बरामद स्मैक को सीज कर आरोपित को पुलिस ने जेल भेज दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 10:52 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:02 AM (IST)
50 ग्राम स्मैक बरामद, नेपाली तस्कर गिरफ्तार
50 ग्राम स्मैक बरामद, नेपाली तस्कर गिरफ्तार

संसू, बहराइच : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात पुलिस व एसएसबी 42वीं वाहिनी के जवानों ने गुरुवार को सीमा पर संयुक्त गश्त अभियान चलाया। इस दौरान जवानों ने एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया। जामा तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 50 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है। बरामद स्मैक को सीज कर आरोपित को पुलिस ने जेल भेज दिया।

एसओ मनीष पांडेय ने बताया कि एसएसआई शेषमणि पांडेय व सशस्त्र सीमा बल के जवान सीमा पर संयुक्त गश्त कर रहे थे। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक नेपाल से रुपईडीहा की तरफ आता दिखाई दिया। जवानों ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो वह नेपाल सीमा की ओर भागने लगा। घेराबंदी करते हुए उसे पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर पकड़े गए तस्कर के पास से 50 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पकड़ा गया तस्कर दिपेश सोमाई पुत्र राम बहादुर सोमई निवासी सोमोटी थाना जीवरका जिला सुर्खेत नेपाल का रहने वाला है। एसओ ने बताया कि आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल रवाना कर दिया गया है। गिरफ्तारी टीम में एसएसबी के निरीक्षक रंजीत कुमार, राहुल, विमल, रुपईडीहा थाने के आरक्षी राम प्रसाद सूरज चौधरी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी