एनडीआरएफ टीम ने लिया बाढ़ का जायजा

तटवर्ती गांवों का भ्रमण कर बताए राहत व बचाव के उपाय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:34 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:04 AM (IST)
एनडीआरएफ टीम ने लिया बाढ़ का जायजा
एनडीआरएफ टीम ने लिया बाढ़ का जायजा

संसू, गिलौला(श्रावस्ती) : जिले में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए डीएम के आदेश पर शुक्रवार को एनडीआरएफ की टीम ने राजस्व कर्मियों के साथ इकौना तहसील क्षेत्र के तटवर्ती गांवों का भ्रमण किया। गांव के पास स्थित राप्ती नदी तक पहुंच कर जलस्तर देखा। बाढ़ की दशा में बचाव के उपाय ग्रामीणों को बताए। इस दौरान वैश्विक महामारी कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरतने के बारे में भी बताया।

टीम कमांडर मिथिलेश कुमार ने अपनी टीम के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र सिसवारा, रामनगर, रामपुर कटेल, पुरुषोत्तमपुर आदि गांवों को देखा। यहां बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। नदी का जलस्तर और बढ़ने तथा बाढ़ के विकराल रूप लेने पर बचाव के उपाय बताते हुए ग्रामीणों को प्रशिक्षित किया। टीम कमांडर ने कहा कि बाढ़ जैसी विभीषिका से बचने के लिए आपदा के समय धैर्य से काम लें। एक-दूसरे के साथ मिलकर आपदा से राहत पाने की कोशिश करें। प्रशासन भी हर संभव मदद के लिए पूरी तरह तैयार है। वर्तमान समय में कोरोना महामारी तेजी से बढ़ रही है। इससे बचने के लिए मास्क लगाए रहें और शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें। प्रकाश चंद्र, राजेश कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी