पूजन-अर्चन के साथ श्रीराममंदिर निधि समर्पण अभियान शुरू

महामंडलेश्वर रवि गिरि ने श्रीसिद्धनाथ मंदिर में किया भगवान शिव का पूजन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 10:37 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 10:37 PM (IST)
पूजन-अर्चन के साथ श्रीराममंदिर निधि समर्पण अभियान शुरू
पूजन-अर्चन के साथ श्रीराममंदिर निधि समर्पण अभियान शुरू

बहराइच : अयोध्या में शुक्रवार को श्रीराममंदिर निर्माण के लिए श्रीराममंदिर निधि समर्पण अभियान की शुरुआत की। श्रीसिद्धनाथ मंदिर में महामंडलेश्वर स्वामी रवि गिरि जी ने नगरौर पीठाधीश्वर महंत विष्णु देवाचार्य के साथ भगवान शिव का पूजन किया। अन्य स्थानों पर भी निधि समर्पण कार्यालय का उद्घाटन किया गया।

महामंडलेश्वर ने कहा कि हम सब भाग्यशाली हैं कि हमारे सामने भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण होने जा रहा है। मंदिर निर्माण में सभी लोग सहभागी बने और अपने साम‌र्थ्य के अनुसार सहयोग करें। भाजपा जिला उपाध्यक्ष दीपक सत्या ने सहयोग राशि देकर अभियान का श्रीगणेश किया।

सांसद अक्षयवरलाल गोंड, सदर विधायक अनुपमा जायसवाल, डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, राजेंद्र सिंह राठौर, सुनील सिंह, धर्मेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, ज्योति मातनहेलिया आदि ने आर्थिक सहयोग किया। भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल, शिवम, तरुण सिंह, डॉ. राकेश द्विवेदी, राहुल, भूपेंद्र, डॉ. गोविद शेखर, कमल शेखर, प्रवीण, रमेश, बैजनाथ रस्तोगी, सुशील माहेश्वरी, अतुल गौड़, हृदेश गिरि, उमाकांत गिरि मौजूद रहे।

मिहींपुरवा : सरस्वती शिशुमंदिर में निधि समर्पण अभियान कार्यालय की शुरुआत प्रांतीय समरसता प्रमुख रामकुमार सोनी ने फीता काटकर किया। संदीप सिंह, दीपक श्रीवास्तव, योगेश प्रताप सिंह, वीरचंद वर्मा, शिवसागर गौतम, शांति रावत रहे। महसी : बाबा बिहारीदास मंदिर परिसर में आरएसएस, भाजपा, बजरंगदल, विद्यार्थी परिषद ने धन संग्रह समिति की बैठक की। मुख्य अतिथि विधायक सुरेश्वर सिंह ने एक लाख रुपये दान किए। भूपेंद्र सिंह, बांकेलाल, टीकाराम मिश्र, बृजेंद्र मिश्र, पंकज सिंह, संजय त्रिवेदी, प्रदीप सैनी, धर्मेंद्र शुक्ल रहे।

हुजूरपुर : हनुमान मंदिर परिसर में निधि संग्रहीत करने के लिए टोली का गठन किया गया। क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी, संचित सिंह, अमरेंद्र प्रताप सिंह, जीतू सिंह, डॉ.पवन कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, विवेक कुमार सिंह रहे।

शिवपुर: बाबा परमहंस सरस्वती शिशुमंदिर बरदहा बाजार में महंत सालिकराम दास ने निधि संग्रह का आरंभ किया। घनश्याम सिंह ने एकलाख, राजकुमार गुप्त, दिलीप सिंह, श्यामबाबू गुप्त, श्याम सुंदर वर्मा, सुधीर यज्ञसैनी आर्थिक सहयोग किया। नानपारा : पूर्व विधायक दिलीप वर्मा ने निधि समर्पण कार्यालय का आरंभ किया। आलोक पाठक, गोपाल गोयल, अतुल जायसवाल, हनुमान सिंह ने सहयोग किया।

जरवल : बद्री शाह स्कूल में राममंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान शुरू हुआ। नरेंद्र, डॉ. सूरजपाल शाक्य ने सहयोगी रसीद काटी। प्रमोद गुप्त, जितेंद्र कसौंधन, सचिन गर्ग, डॉ. दीपक गुप्त, डॉ. मुकेश आर्य, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, मनीष कुमार सिंह, विजयराज यादव, सनी गुप्त, प्रमोद कसौंधन, ओम जायसवाल ने सहयोग किया।

फखरपुर/मरौचा : फखरपुर कस्बे में रामजानकी मंदिर ठाकुरद्वारा में मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान शुरू हुआ। उमेश कुमार शुक्ल, प्रदीप पांडेय, सुभाष दीक्षित, कौशलेंद्र शुक्ल, लाडली प्रसाद वर्मा, लव कुमार, रामचंद्र सिंह, राजमणि त्रिपाठी, कृष्णानंद शुक्ल, छोटेराम शुक्ल, श्यामता प्रसाद शुक्ल, जितेंद्र गौड़, सौरभ अवस्थी, श्यामजी त्रिपाठी, रणवीर सिंह मुन्ना रहे।

chat bot
आपका साथी