अब हर थाने में आकार ले रही 'मिशन शक्ति'

इंफ्रास्ट्रक्चर व अन्य सुविधाओं के लिए शासन ने दिए 26.50 लाख का बजट शिकायत पर तत्काल दर्ज होगा मुकदमा महिला पुलिसकर्मी निभाएंगी जिम्मेदारी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 10:21 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 10:21 PM (IST)
अब हर थाने में आकार ले रही 'मिशन शक्ति'
अब हर थाने में आकार ले रही 'मिशन शक्ति'

प्रदीप तिवारी, बहराइच : आधी आबादी की सुरक्षा, सम्मान व न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल मिशन शक्ति तराई में आकार ले रही है। हर थानों में महिला अपराधों से जुड़े मामलों को दर्ज करने व त्वरित विवेचना के लिए महिला पुलिस कर्मियों की टीम तैनात की गई है। यह टीम महिला से जुड़े अपराधों की जांच कर फास्ट ट्रैक पर सुनवाई के लिए जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल करेगी। पहल को परवान चढ़ाने के लिए 26.50 लाख रुपये का बजट भी शासन जारी कर दिया है।

भारत-नेपाल सीमा से सटे बहराइच में 18 थाने व चार कोतवाली हैं। हर थानों में महिला अपराधों से जुड़े मामलों के लिए महिला पुलिस कर्मियों की विग तैयार की गई है। इसका अलग ही इंफ्रास्ट्रक्चर भी होगा। इस विग को सभी तरह के महिलाओं से जुड़े अपराधों की सुनवाई, मामले दर्ज व विवेचना कर चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करने तक का अधिकार होगा। ऑनलाइन रिर्पोंटिग के लिए सभी जरूरी संसाधन भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। मिशन शक्ति केंद्र पर आने वाली महिलाएं बेहिचक अपनी पीड़ा को महिला पुलिस कर्मियों से बयां कर सकती हैं। ----इनसेट------ एएसपी ऑनलाइन करेंगे मॉनीटरिग

घरेलू हिसा, दुष्कर्म, विधवा की जमीन पर कब्जा, मारपीट समेत विभिन्न मामलों की बिना देर किए मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इसकी ऑनलाइन मॉनीटरिग एएसपी करेंगे। हर माह बैठक कर वे इसकी समीक्षा भी करेंगे। रिपोर्ट वे एसपी को उपलब्ध कराएंगे।

---------------- 24 घंटे मिलेगी मदद

- थानों में मिशन शक्ति का संचालन 24 घंटे होगी। तीन शिफ्टों में महिला पुलिस कर्मी आठ-आठ घंटों की ड्यूटी करेंगी। जिन थानों में महिला पुलिस कर्मियों की कमी है, वहां मदद के लिए पुरुष पुलिस कर्मी भी लगाए जा सकते हैं। ------------

यह रहेगी व्यवस्था

सभी 22 थानों में अलग कक्ष में बने सोफा-टेबल के अलावा कंप्यूटर भी लगाया गया है। शिकायत लेकर पहुंचने वाली महिला को पानी के साथ बच्चों को टॉफी देने की व्यवस्था रहेगी। ----------------- -हर थाने एक-एक कक्ष आरक्षित किया गया है। यहां महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। शासन ने 26.50 लाख रुपये भी दो किस्तों में जारी किए हैं।

-डॉ. विपिन कुमार मिश्र, एसपी बहराइच

chat bot
आपका साथी