बहराइच की नहीं मिली बाग से बरामद सरकारी दवाएं

दो दिनों तक बैच नंबर से हुई मिलान स्टोर में दवाओं को कराया गया डंप सूची बनाकर शासन को भेजी गई रिपोर्ट महकमे ने ली राहत की सांस

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Jan 2021 11:26 PM (IST) Updated:Sun, 10 Jan 2021 11:26 PM (IST)
बहराइच की नहीं मिली बाग  से बरामद सरकारी दवाएं
बहराइच की नहीं मिली बाग से बरामद सरकारी दवाएं

बहराइच : सीएचसी चित्तौरा के पास बेरिया गांव की बाग से भारी मात्रा में बरामद दवाएं जांच में बहराइच की नहीं पाई गई हैं। इन दवाओं को स्टोर में डंप करा दिया गया है। सूची बनाकर शासन को भेज दी गई है। दो दिनों तक चली जांच के बाद जिले का न होने की पुष्टि पर स्वास्थ्य महकमे ने राहत की सांस ली है।

दैनिक जागरण ने बेरिया बाग में भारी मात्रा में फेंकी गई लाखों रुपये की जीवनरक्षक दवाएं शीर्षक से आठ जनवरी के अंक में खबर प्रकाशित की थी। खबर को संज्ञान लेकर सीएमओ ने डिप्टी सीएमओ के नेतृत्व में टीम गठित कर बाग से दवाएं एकत्र कराई। भारी मात्रा में दवाओं को वाहन से लादकर जिला मुख्यालय के स्टोर में डंप करा दिया गया। चिकित्सा कर्मियों ने दवाओं पर अंकित बैच नंबर से जिले में आपूर्ति हुई दवाओं से मिलान किया। दो दिनों तक चली जांच के बाद दवाएं बाहर की होने की पुष्टि हुई है। इन दवाओं को सुरक्षित रख दिया गया है। बैच नंबर के साथ रिपोर्ट शासन को भेजी गई है। शासन के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ---------------- बाग में कहां से आईं दवाएं

- बेरिया बाग में दवाओं की बरामद खेप चर्चा का विषय बनी हुई है। बेशक स्वास्थ्य विभाग ने जांच के बाद दवाएं जिले की न होने की पुष्टि की है, लेकिन चित्तौरा ब्लॉक में सुनसान बाग में दवाएं कहां से पहुंचीं, यक्ष प्रश्न बना हुआ है। ------------- ये बरामद हुई दवाएं

- फोलिक एसिड

- आयरल की गोलियां

- एल्बेंडाजॉल

- विटामिन की गोलियां

बैच नंबर से मिलान करने पर दवाएं बाहर की पाई गई हैं। रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। दवाओं को स्टोर में रखवा दिया गया है।

- डॉ.राजेश मोहन श्रीवास्तव, सीएमओ

chat bot
आपका साथी