घर के बाहर बैठे ग्रामीण पर तेंदुए ने किया हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

बहराइच में घर के बाहर बैठे ग्रामीण पर तेंदुए ने हमला किय ग्रामीणों के हांका लगाने पर जंगल में भागा तेंदुआ।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 04:30 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 04:30 PM (IST)
घर के बाहर बैठे ग्रामीण पर तेंदुए ने किया हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
घर के बाहर बैठे ग्रामीण पर तेंदुए ने किया हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

बहराइच, जेएनएन। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग से सटे गांवों में तेंदुए का आतंक थम नहीं रहा है। मंगलवार की देर रात घर के बाहर बैठे ग्रामीण पर घात लगाकर तेंदुए ने हमला कर दिया। ग्रामीणों के हांका लगाने पर तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। हमले में घायल युवक को सीएचसी मोतीपुर में भर्ती कराया गया है। 

   मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के ग्राम हरखापुर के निसार अहमद त्रिमुहानीघाट के पास बने अपने घर के बाहर बैठे हुए थे। रात करीब 11 बजे जंगल से निकले तेंदुए ने उन पर पीछे से हमला कर दिया। शोर सुनकर परिवारजन बाहर आए। ग्रामीणों के एकत्र होने पर तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। हमले में घायल निसार को सीएचसी ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सूचना के बाद भी वन विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। आए दिन तेंदुए के आतंक से निजात को लेकर वन विभाग कोई कदम नहीं उठा रहा है। वहीं घायल युवक के परिवारीजनों को वनकर्मियों ने आर्थिक सहायता भी दी। 

chat bot
आपका साथी