आइएफसी कोड में फंसी मंडल के 42 हजार अन्नदाताओं की इमदाद

पीएम की ड्रीम किसान सम्मान निधि योजना से मंडल के 42 हजार किसान वंचित

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 05:42 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:42 PM (IST)
आइएफसी कोड में  फंसी मंडल के 42 हजार अन्नदाताओं की इमदाद
आइएफसी कोड में फंसी मंडल के 42 हजार अन्नदाताओं की इमदाद

प्रदीप तिवारी, बहराइच : पीएम की ड्रीम किसान सम्मान निधि योजना से मंडल के 42 हजार किसान वंचित हैं। यूपी ग्रामीण बैंक के आर्यावर्त बैंक में समायोजन से आइएफसी कोड बदला है। कोड में सिक्स अंकित होने से किसानों के खातों में निधि की रकम नहीं पहुंच रही है। बैंक की ओर से पासबुक पर संशोधन कर दिया गया है, लेकिन पोर्टल पर संशोधन न हो पाने से किसान छटपटा रहे हैं। अधिकारी भी संशोधन कराने में खुद को असमर्थ बता रहे हैं। किसानों को आर्थिक मदद मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की है। योजना के लिए चार लाख 90 हजार 402 किसान पात्र पाए गए। इनमें 4.57 लाख किसान अब तक लाभ पा चुके हैं। बाकी किसान ऐसे हैं, जो पात्र होते हुए भी पीएम की ड्रीम योजना से दूर हैं। इनका कसूर सिर्फ इतना है कि उनका खाता यूपी ग्रामीण बैंक में रहा। यह बैंक आर्यावर्त में समायोजित कर दिया गया। इससे बैंक का आइएफसी कोड ही बदल गया। नए आइएफसी कोड में आर्यावर्त बैंक ने छह नंबर आगे जोड़ दिया है। अब यही छह नंबर देवीपाटन मंडल के श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा व बहराइच के 42 हजार किसानों के योजना के लाभ पाने में रोड़ा बन गया है। पासबुक में आइएफसी कोड दर्ज है, लेकिन पोर्टल पर दर्ज खाता संख्या में छह गायब है। --------------

खाता संशोधन का विकल्प नहीं -केंद्र की ओर से संचालित पोर्टल पर आधार नंबर से नाम में संशोधन का विकल्प दिया गया है, लेकिन खाता संशोधन का विकल्प नहीं दिया गया है। ऐसे में किसान दौड़ रहे हैं, लेकिन अधिकारी ऑप्शन न होने का हवाला देकर इंतजार करने का दिलासा देकर लौटा रहे हैं। जिला वंचित किसान बहराइच 12000 बलरामपुर 10000 श्रावस्ती 5000 गोंडा 15000

-----------------

''ऐसे किसानों की सूची तैयार कर शासन को भेज दी गई है। संशोधन की प्रक्रिया केंद्र से ही होनी है। जब तक संशोधन नहीं होगा, खातों में रकम नहीं आएगी।

- डॉ. आरके सिंह, उपनिदेशक कृषि

chat bot
आपका साथी