घर-घर बिखरेगा 'योग के साथ रहें, घर पर रहें' का संदेश

सप्तम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कल तैयारी तेज आयोजन करेगा योग व हेल्थ वेलनेस सेंटर की वर्चुअल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 10:21 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 10:21 PM (IST)
घर-घर बिखरेगा 'योग के साथ रहें, घर पर रहें' का संदेश
घर-घर बिखरेगा 'योग के साथ रहें, घर पर रहें' का संदेश

बहराइच : सप्तम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को घर-घर योगाभ्यास कार्यक्रम होगा। गैर सामूहिक तरीके से कामन योग प्रोटोकाल का व्यापक प्रदर्शन प्रतिभागियों के घरों में होगा। योग वीडियो, योग कला, योग क्विज प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी। इसकी तैयारी में राजकीय आयुर्वेदिक एवं युनानी विभाग जुटा हुआ है। कोविड महामारी के खतरे को देखते हुए 'योग के साथ रहें, घर पर रहें' का संदेश प्रसारित किया जाएगा।

प्रभारी क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डा. अशोक पांडेय ने बताया कि योग वेलनेस सेंटर व हेल्थ वेलनेस सेंटर की ओर से वर्चुअल माध्यम से योगाभ्यास कराया जाएगा। आयुष मंत्रालय ने योग को प्रोत्साहित करने की योजना बनाई है। लोग घर पर रहकर 21 जून को सुबह सात बजे से 45 मिनट तक योगाभ्यास करने के लिए अधिकाधिक लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शासकीय एवं गैर शासकीय कार्मिकों, छात्र-छात्राओं की प्रतियोगिताओं में हिस्सेदारी का प्रयास किया जा रहा है।

योग दिवस चैलेंज के अंतर्गत तीन प्रतियोगिताएं होंगी, जो योग वीडियो, योग कला, योग क्विज हैं। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर एवं राजकीय यूनानी चिकित्सालय नवाबगंज के अलावा श्रावस्ती में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय सेमरा अकबरपुर, कटरा एवं राजकीय यूनानी चिकित्सालय श्रीनगर सागर गांव में संचालित योग वेलनेस सेंटर के योग प्रशिक्षक तथा योग सहायक वर्चुअल माध्यम से योग कराएंगे। आयुष कवच एप तथा राज्य आयुष सोसाइटी के फेसबुक पेज पर 15 जून से सुबह 10 बजे से योग लेक्चर सीरीज प्रारंभ की गई है, जो 21 जून तक चलेगी।

chat bot
आपका साथी