बच्चों से जाना पठन पाठन का स्तर

चित्तौरा ब्लॉक के एबीआरसी ने शनिवार को विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में पहुंचकर बच्चों से पठन पाठन की स्थिति जानी। मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को कहा। एबीआरसी राजेश कुमार मिश्र ने प्राथमिक विद्यालय च

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 11:05 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 06:19 AM (IST)
बच्चों से जाना पठन पाठन का स्तर
बच्चों से जाना पठन पाठन का स्तर

बहराइच : चित्तौरा ब्लॉक के एबीआरसी ने शनिवार को विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में पहुंचकर बच्चों से पठन-पाठन की स्थिति जानी। मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को कहा।

एबीआरसी राजेश कुमार मिश्र ने प्राथमिक विद्यालय चकापुर, प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय राजापुर माफी का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालयों की रंगाई पुताई, शौचालय, पेयजल, खिड़की, दरवाजा समेत अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। बच्चों से पुस्तकें पढ़वाकर शैक्षिक स्तर भी जांचा। उन्होंने मतदान केंद्र बनाए गए विद्यालयों में खिड़की, दरवाजा समेत अन्य सुविधाओं को दुरुस्त करने को कहा। इस मौके पर प्रधान शिक्षिका विनीता कुशवाहा, प्रियंका श्रीवास्तव, संजीदा खान, सुशीला श्रीवास्तव समेत अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी