नौ गांवों में शिविर लगा किया मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण

संवादसूत्र श्रावस्ती सीमा जागरण मंच व एकल अभियान के तहत गुरु गोरक्षनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा की ओर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 09:53 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 06:06 AM (IST)
नौ गांवों में शिविर लगा किया मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण
नौ गांवों में शिविर लगा किया मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण

संवादसूत्र, श्रावस्ती: सीमा जागरण मंच व एकल अभियान के तहत गुरु गोरक्षनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा की ओर से जिले के नौ गांवों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाएं दी गईं।

सीएमओ डॉ. वीके सिंह ने बताया कि शिविर में औषधि व अन्य प्रकार के सहयोग के लिए क्षय विभाग के कर्मचारियों के साथ आशा कार्यकर्ताओं की तैनाती की गई थी। सिरसिया के सीमावर्ती क्षेत्र विभूतिनाथ, गब्बापुर, रनियापुर, भचकाही, हरिहरपुररानी ब्लॉक के परसाडेहरिया व जमुनहा के श्रीनगर एवं रघुनाथपुर गांव में शिविर का आयोजन हुआ। राम मनोहर लोहिया आयुíवज्ञान संस्थान के चिकित्सक एवं प्रशिक्षु चिकित्सकों ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्वच्छता अपनाने की अपील की। डॉ. रवि कुमार मिश्र, डॉ. परितोष ने क्षय रोग के लक्षण व बचाव के बारे में लोगों को बताया। भाजपा नेता दिवाकर शुक्ला, जिलाध्यक्ष संजय कैराती आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी