14 और नई एंबुलेंस की मिली सौगात

संसू बहराइच तराईवासियों के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश सरकार ने 10

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Jun 2019 10:33 PM (IST) Updated:Sat, 15 Jun 2019 10:33 PM (IST)
14 और नई एंबुलेंस की मिली सौगात
14 और नई एंबुलेंस की मिली सौगात

बहराइच : तराईवासियों के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश सरकार ने 108 नंबर की 14 और एंबुलेंस की सौगात दी है। सरकार के इस कदम से सड़कों पर तड़प रहे घायलों व जरूरतमंदों को त्वरित चिकित्सकीय सेवाएं मुहैया कराने में मदद मिलेगी।

सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकीय सेवाएं मुहैया कराने के लिए वर्ष 2012 में 108 एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की गई थी। जिले में 23 एंबुलेंस संचालित हो रही हैं। इनमें 15 एंबुलेंस ढाई लाख से अधिक किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी हैं। इन एंबुलेंसों की स्थिति दयनीय है। आए दिन सड़कों पर खड़ी दिखती हैं। दैनिक जागरण ने '108 की खटारा 15 एंबुलेंस से ढोए जा रहे मरीज' शीर्षक से 13 जून को प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था। अगले दिन शासन ने सीएमओ से खटारा एंबुलेंस की रिपोर्ट के साथ लखनऊ तलब किया था। साथ ही इन एंबुलेंसों के संचालन पर भी तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए थे। खटारा हो चुकी एंबुलेंस को रोड से हटाने के बाद शुक्रवार को सरकार ने 14 नई एंबुलेंस की सौगात दे दी है। बेड़े में शामिल होने के लिए देर शाम एंबुलेंस सीएमओ कार्यालय पहुंच गई हैं। सोमवार से एंबुलेंस सड़कों पर फर्राटा भरेंगी। 102 की जांची गई व्यवस्थाएं जिले में संचालित 102 नंबर की 41 एंबुलेंस की जांच की गई। इस दौरान ऑक्सीजन सिलिडर, प्राथमिक चिकित्सा पेटिका, मॉस्क, जरूरी दवाएं उपलब्ध मिलीं। सीएमओ डॉ.एसके सिंह ने बताया कि कोआर्डिनेटर को समय-समय पर एंबुलेंस की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। हर सीएसची को मिलेंगी एक नई एंबुलेंस जिला कोआर्डिनेटर ने बताया कि सभी 14 ब्लॉकों को एक-एक नई एंबुलेंस मुहैया कराई जाएंगी। इससे चिकित्सकीय सेवाएं मुहैया कराने में लोगों को परिवहन की असुविधा न हो।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी