बुजुर्गों की सेहत जांचकर दी गईं दवाएं

राष्ट्रीय डिमेंशिया जागरूकता सप्ताह के तहत वृद्धाश्रम में लगा स्वास्थ्य शिविर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 11:07 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:09 AM (IST)
बुजुर्गों की सेहत जांचकर दी गईं दवाएं
बुजुर्गों की सेहत जांचकर दी गईं दवाएं

जासं, बहराइच : विश्व अल्जाइमर्स दिवस राष्ट्रीय डिमेंशिया जागरूकता सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम ने गुरुवार को हठीला वृद्धाश्रम में मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सा व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाएं वितरित की गई। परामर्श भी दिया गया।

मेडिकल कॉलेज बहराइच के मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. विजित जायसवाल ने बताया डिमेंशिया (भूलने की बीमारी) पर नियंत्रण पाने के लिए जरूरी है कि शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के साथ ही मानसिक रूप से अपने को स्वस्थ रखें। नकारात्मक विचारों को मन पर प्रभावी न होने दें और सकारात्मक विचारों से मन को प्रसन्न बनाएं। नियमित रूप से व्यायाम और योग करें। यदि डायबिटीज या कोलेस्ट्रोल की बीमारी है तो नियंत्रित रखने की कोशिश करें। स्वास्थ्य टीम ने वृद्धाश्रम कार्यालय के कर्मचारियों को मानसिक स्वास्थ्य, डिमेंशिया के लक्षणों व मनोवैज्ञानिक परिवर्तन के बारे में जागरूक किया। वृद्धजनों को फल बांटा गया। राजकुमार महतो, मुकेश कुमार हंस, सीमा कुमारी, सुमित कुमार, अजय प्रताप सिंह, दिलीप द्विवेदी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी