फल व औषधीय पौध भेंटकर बना रहे पर्यावरण प्रहरी

- तराई को हरा-भरा बनाने के लिए आरएसएस की मुहिम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 10:54 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 06:05 AM (IST)
फल व औषधीय पौध भेंटकर बना रहे पर्यावरण प्रहरी
फल व औषधीय पौध भेंटकर बना रहे पर्यावरण प्रहरी

बहराइच : तराई को हरा-भरा बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से पर्यावरण प्रहरी की मुहिम चलाई जा रही है। इसके तहत संघ के पदाधिकारियों ने ग्राम भेठिया में जिला पर्यावरण संयोजक डॉ.देवेंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में गांव के 12 लोगों को फल व औषधीय पौध भेंट किए।

डॉ.उपाध्याय ने कहा कि तराई हरी-भरी तभी होगी, जब हर आदमी पौधरोपण को लेकर जागरूक होगा। पौध न सिर्फ वातावरण के लिए जरूरी है, बल्कि मनुष्य की जिदगी के लिए अहम है। ऑक्सीजन देने वाले पीपल, आम, नीम, आंवला व बेल के पौध मुहिम के तहत लोगों को भेंट किया जा रहा है। उन्होंने गांव के रजनीश, अवधेश, रामनारायण, दयाराम, संतोष, सुनीता देवी समेत अन्य लोगों को पौध भेंटकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया। शिवनाथ गौतम मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी