घाघरा की लहरों में समाई 30 बीघे जमीन

नदी की धारा में हरी-भरी फसलें समाहित होने से ग्रामीणों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Sep 2020 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 12 Sep 2020 05:02 AM (IST)
घाघरा की लहरों में समाई 30 बीघे जमीन
घाघरा की लहरों में समाई 30 बीघे जमीन

बहराइच : एल्गिन ब्रिज पर घाघरा नदी का जलस्तर खतरे के निशान 106.07 मीटर के सापेक्ष 104.996 मीटर रिकॉर्ड किया गया। यहां नदी खतरे के निशान से 1.07 मीटर नीचे बह रही है। घाघरा नदी की लहरों में कृषि योग्य जमीन समाहित हो रही है।

सरयू ड्रेनेज खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता शोभित कुशवाहा ने बताया कि शारदा बैराज से 18680, गिरिजापुरी बैराज से 76440 व सरयू बैराज से 8651 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है।कैसरगंज तहसील क्षेत्र के गोड़हिया नंबर तीन मंझारा तौंकली ग्राम पंचायत के ग्यारहसौ रेती, बस्ती, भिरगूपुरवा में शुक्रवार को सुरेश, बालकुमार, छन्नू, बड़कऊ, ननकऊ की 30 बीघे जमीन धारा में समाहित हो गई। नदी की धारा में हरी-भरी फसलें समाहित होने से ग्रामीणों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। एसडीएम कैसरगंज महेश कुमार कैथल ने बताया कि कटान पीड़ितों को अहेतुक सहायता दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी