पूर्व विधायक के तहरीर की भी होगी जांच

बहराइच : पांच दिन पूर्व नानपारा तहसीलदार की पिटाई करने वाले भाजपा विधायक माधुरी वर्मा के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 11:30 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 11:30 PM (IST)
पूर्व विधायक के तहरीर की भी होगी जांच
पूर्व विधायक के तहरीर की भी होगी जांच

बहराइच : पांच दिन पूर्व नानपारा तहसीलदार की पिटाई करने वाले भाजपा विधायक माधुरी वर्मा के पति व पूर्व विधायक दिलीप वर्मा ने भी तहसीलदार के खिलाफ जानलेवा हमला करने व मारपीट का आरोप लगाकर तहरीर दी थी। इस तहरीर की जांच कराई जाएगी।

एसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि पूर्व विधायक ने तहसीलदार के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी। पूर्व विधायक की तहरीर को भी गंभीरता से लिया गया है, लेकिन सरकारी कर्मचारी पर बिना जांच के मुकदमा नहीं लिखा जा सकता है। ऐसा नियमावली में उल्लेख होने के चलते मामले की जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में जिला मजिस्ट्रेट माला श्रीवास्तव ने जांच टीम गठित की है। जांच रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज करने का निर्णय लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी