सावधान! सड़क दुर्घटनाओं में 580 लोगों ने गंवाई जान

18 स्थान दुर्घटना बहुल 1014 लोग गंभीर रूप से हुए घायल 1005 स्थानों पर हुए सड़क हादसे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 10:28 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 10:28 PM (IST)
सावधान! सड़क दुर्घटनाओं में 580 लोगों ने गंवाई जान
सावधान! सड़क दुर्घटनाओं में 580 लोगों ने गंवाई जान

बहराइच : बढ़ रही दुर्घटनाओं पर विराम लगाने के लिए जिले के प्रमुख मार्गाें पर दुर्घटना बहुल क्षेत्रों को चिह्नित कर रेडियम युक्त बोर्ड लगाए गए हैं, लेकिन चिह्नित ब्लैक स्पाट पर लगे बोर्ड अपने मकसद में कामयाब होते नहीं दिख रहे हैं। पिछले पांच साल के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो कुल 1005 सड़क हादसों में 580 लोग अपनी जान गवां चुके है, जबकि 1014 लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

18 ब्लैक स्पाट चिह्नित

लखनऊ मार्ग पर जरवल रोड थाना क्षेत्र के झुकिया व अलीनगर, कैसरगंज थाना क्षेत्र के भकरौली, कनपुरवा, देहात कोतवाली क्षेत्र के बुद्धा रिसार्ट, बसंतापुर व गजपतिपुर क स्पाट चिह्नित हैं।

-गोंडा मार्ग पर विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के उधरना सरहदी, पयागपुर थाना क्षेत्र के खुटेहना चौराहा, कोतवाली देहात क्षेत्र के नगरौर ब्लैक स्पाट के रूप में चिह्नित हैं।

-लखीमपुर मार्ग पर मोतीपुर थाना क्षेत्र के सेमरहना, रायबोझा, भग्गापुरवा, नानपारा कोतवाली क्षेत्र के नेवादा, नान्हूजोत, दरगाह थाना क्षेत्र के महमदा क्रासिग, रिसिया थाना क्षेत्र के अलिया बुलबुल ब्लैक स्पाट हैं।

दुर्घटनाओं में मौतों व घायलों का विवरण

वर्ष दुर्घटना मृतक घायल 2017 285 173 270

2018 290 195 245

2019 184 93 225

2020 190 89 196

2021 56 30 78

कोट

ब्लैक स्पाटों पर रेडियमयुक्त बोर्ड लगवाए गए हैं। वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं। दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर हर संभव कदम उठाने के निर्देश सभी पुलिस अधीक्षकों को दिए गए हैं। इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं।

-डा.राकेश सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक

chat bot
आपका साथी