जगतापुर-लखनऊ बस सेवा को मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

चित्र - 23 संसू फखरपुर(बहराइच) सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने रविवार को जगताप

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 06:58 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 06:58 PM (IST)
जगतापुर-लखनऊ बस सेवा को मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जगतापुर-लखनऊ बस सेवा को मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

चित्र - 23

संसू, फखरपुर(बहराइच) : सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने रविवार को जगतापुर से लखनऊ जाने के लिए रोडवेज बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बस के संचालन से ग्राम वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता के हितों को लेकर कार्य कर रही है। क्षेत्र के लोगों ने उन पर विश्वास जताया है तो इस पर खरा उतरना उनका ध्येय है। लोगों को अब लखनऊ जाने के लिए घर के सामने से ही बस मिलेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी लोग वैक्सीन अवश्य लगवाएं। कहा कि जिस गांव में शत प्रतिशत लोग वैक्सीन लगवाएंगे वहां के लोगों को वह पुरस्कृत करेंगे। भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप पांडेय ने सहकारिता मंत्री को पिछले दिनों बस संचालन के लिए पत्र लिखा था। उन्होंने 10 किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र जगतापुर से लखनऊ के लिए बस संचालन की मांग की थी। इसे संज्ञान में लेकर परिवहन निगम को बस चलाने के लिए निर्देश सहकारिता मंत्री ने दिए थे। कार्यक्रम का संचालन चंद्रिका प्रसाद ने किया। इस मौके पर श्यामजी त्रिपाठी, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, मानसिंह, मोहन अवस्थी, पवन तिवारी, ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी