30376 किसानों ने अब तक बेचा एक लाख मीट्रिक टन गेहूं

बहराइच किसान गेहूं बेचने को लेकर दर-दर की ठोकरें खा रहा है। कहीं बोरा नहीं तो कहीं जानबूझकर टालमटोल के चलते खरीद नहीं हो रही है जबकि सरकारी आंकड़ों में 187 क्रय केंद्रों पर 30376 किसानों से एक लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का दावा किया जा रहा है। इसके साथ ही 80 फीसद किसानों को उनका भुगतना भी मिल चुका है। फिलहाल कई गेहूं क्रय केंद्र अपने खरीद लक्ष्य से काफी पीछे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 11:02 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 11:02 PM (IST)
30376 किसानों ने अब तक बेचा एक लाख मीट्रिक टन गेहूं
30376 किसानों ने अब तक बेचा एक लाख मीट्रिक टन गेहूं

बहराइच : किसान गेहूं बेचने को लेकर दर-दर की ठोकरें खा रहा है। कहीं बोरा नहीं तो कहीं जानबूझकर टालमटोल के चलते खरीद नहीं हो रही है, जबकि सरकारी आंकड़ों में 187 क्रय केंद्रों पर 30376 किसानों से एक लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का दावा किया जा रहा है। इसके साथ ही 80 फीसद किसानों को उनका भुगतना भी मिल चुका है। फिलहाल कई गेहूं क्रय केंद्र अपने खरीद लक्ष्य से काफी पीछे हैं। जबकि पखरपुर के दहौरा गेहूं क्रय केंद्र पर किसानों को खरीद न होने पर प्रदर्शन तक करना पड़ा।

महसी: गेहूं क्रय केंद्र साधन सहकारी समिति गोपचंदपुर समय करीब साढ़े 11 बजे क्रय प्रभारी अमरचंद वाजपेयी लिखा-पढ़ी में व्यस्त दिखे। गोपचंदपुर के किसान रमेश तिवारी के गेहूं की तौल हो रही थी। गांव के गोमती प्रसाद अपनी बारी के इंतजार में थे। क्रय केंद्र प्रभारी ने बताया कि छह हजार क्विंटल खरीद का लक्ष्य है। 2400 क्विंटल की खरीद की गई है। खरीद लक्ष्य पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

खुटेहना : दोपहर दो बजे क्षेत्रीय विपणन शाखा पर विपणन अधिकारी राजेश चौधरी मौके पर मिले। उन्होंने अब तक 4000 क्विंटल गेहूं की खरीद का दावा किया। किसान के खाते में गेहूं बिक्री के दो से चार दिन में रुपया पहुंच जा रहा है। किसान इकबाल सिंह निवासी फर्दा, सुमेरपुर के रविद्र सिंह, मोहनपुर माफी के विजय शंकर, बनकटा के उमेश कुमार, सुमेरपुर के अनिल कुमार, बेलवा के पदुम ने कहा कि हम लोग अपना गेहूं बेच चुके हैं। ट्राली पर गेहूं लादे खड़े किसानों ने कहा कि नंबर आएगा तो गेहूं तौल हो पाएगा। ग्राम पंचायत सेवड़ा पीसीएफ गेहूं क्रय केंद्र पर अब तक मात्र 3758 कुंतल गेहूं खरीद हो चुकी है। केंद्र प्रभारी पाटेश्वरी पांडेय ने बताया कि गेहूं गोदाम से भर चुका है, जगह जैसे खाली होगा गेहूं खरीद शुरू कर दी जाएगी। जहां बोरे की कमी से खरीद नहीं हो रही है, वहां व्यवस्था कराई जा रही है। किसानों को कोई दिक्कत न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। 80 फीसद किसानों को भुगतान हो चुका है।

-संजीव सिंह, डिप्टी आरएमओ

chat bot
आपका साथी