पिता-पुत्र को बंधक बनाकर पीटा, पुलिस मौन

- पीड़ित को तहरीर बदलने के लिए दबाव बना रही पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 11:50 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:24 AM (IST)
पिता-पुत्र को बंधक बनाकर पीटा, पुलिस मौन
पिता-पुत्र को बंधक बनाकर पीटा, पुलिस मौन

संसू, बहराइच : रिसिया थाना क्षेत्र के डिहवा निवासी युवक ने पुलिस अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजा है। आरोप है कि गांव के कुछ दबंगों ने उसके नाबालिग बेटे व उसे बंधक बनाकर पीटा। थाने पर शिकायत करने की बात कहने पर घर में कैद रखा। नामजद तहरीर देने के बाद पुलिस आरोपितों को बचाने के प्रयास में जुटी रही।

डिहवा निवासी रमजान अली पुत्र अब्दुल हक ने शिकायती पत्र में उल्लेख किया है कि उसका 14 वर्षीय पुत्र सुफियान घर जा रहा था। इस दौरान गांव निवासी दबंगों ने उसे रोक कर गालियां दी। विरोध करने पर उसकी पिटाई करने के साथ धारदार हथियार से उसके सिर पर हमला किया गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप है कि नामजद तहरीर दिए जाने के बावजूद पुलिस मामले को दबाने में जुटी है। मंगलवार को पुलिस कर्मियों ने पीड़ित को थाने बुलाया और तहरीर बदलने के लिए दबाव बनाया। मना करने पर उससे अभद्रता की गई। सीओ रिसिया नरेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी