अर्थव्यवस्था की रीढ़ है किसान: मुकुट बिहारी

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत दो दिवसीय कृषक गोष्ठी का आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 12:03 AM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 12:03 AM (IST)
अर्थव्यवस्था की रीढ़ है किसान: मुकुट बिहारी
अर्थव्यवस्था की रीढ़ है किसान: मुकुट बिहारी

बहराइच : गाजीपुर राजकीय औद्योगिक इकाई में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय कृषक गोष्ठी का आरंभ सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने किया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया तथा कृषि यंत्रों का वितरण किया।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि किसानों का सम्मान कर गर्व की अनुभूति हो रही है। केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों के हितों के लिए सदैव काम करती रही है। जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ ने कहा कि बहराइच का केला प्रदेश ही नहीं पूरे देश में छाया हुआ है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर व राजस्थान के व्यापारी स्वयं आकर खरीद रहे हैं।

उद्यान सलाहकार आरके वर्मा ने बताया कि मिनी सेंटर आफ एक्सीलेंस राजकीय स्वर्ण जयंती पौधशाला बभनी रिसियामोड़ बहराइच में बेमौसम सब्जी, पौध उत्पादन कर किसानों को बिना लाभ-हानि के बिक्री की जा रही है।

इसके अतिरिक्त नवीनतम प्रजाति के आम, अमरूद के पौधे उत्पादित किए जा रहे हैं। किसान बागवानी कर अधिक आय प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर गौरव वर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुवेद वर्मा, मीडिया प्रभारी नीरज श्रीवास्तव, बुद्धिसागर गुप्त, रामसतीश वर्मा, नरेंद्र चौधरी, प्रगतिशील किसान गुलाम मोहम्मद, मंडल महामंत्री शिवानंद सिंह, मंडल अध्यक्ष पवन वर्मा, प्रधान विनोद कुमार गुप्त, पिन्नू सिंह, अंकित सिंह मौजूद रहे।

निबंध में सचिन, दौड़ में लक्ष्मन व वंदना ने मारी बाजी

बहराइच : एनसीसी दिवस शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। निबंध, खेल व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार का वितरण किया गया।

महाराज सिंह इंटर कालेज में लेफ्टिनेंट देवशरण के निर्देशन में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि एनसीसी दिवस स्वर्णिम विजय दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जा रहा है। विद्यालय के 85 कैडेट ने निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। कैडेट सचिन गुप्त को प्रथम, शिवशंकर को द्वितीय व मुकेश कुमार को तृतीय स्थान मिला। रुपईडीहा के लार्ड बुद्धा पीजी कालेज में आयोजित कार्यक्रम में रामजानकी इंटर कालेज, आचार्य रमेश चंद्र ग‌र्ल्स इंटर कालेज के कैडट ने प्रतिभाग किया।

100 मीटर दौड़ के सीनियर वर्ग में लक्ष्मन कुमार आर्य ने प्रथम, सीनियर बालिका वर्ग में वंदना ने प्रथम हासिल किया। जूनियर बालक वर्ग में अखिलेश कुमार व बालिका वर्ग में पिकी प्रथम रहीं। यशपाल, चंदन गुप्त, डा. हरीश चंद्र, डा. अली अफरोज खान, आशा विष्ट, डा. असीम शुक्ल उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी