सात दिनों से जलापूर्ति ठप, पानी के लिए मचा हाहाकार

शिकायत के बाद भी नहीं चेते अधिकारी संसू नवाबगंज(बहराइच) नवाबगंज कस्बे में बनी पानी टंकी से सात दिनों से जलापूर्ति ठप है। इससे पानी के लिए लोग भटक रहे हैं। शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Nov 2019 10:21 PM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 06:22 AM (IST)
सात दिनों से जलापूर्ति ठप, पानी के लिए मचा हाहाकार
सात दिनों से जलापूर्ति ठप, पानी के लिए मचा हाहाकार

संसू, नवाबगंज(बहराइच) : नवाबगंज कस्बे में सात दिनों से जलापूर्ति ठप है। इससे पानी के लिए लोग भटक रहे हैं। शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।

अब्दुल लतीफ, सलीम, हलीम, इमरान, शाहिद व बसंत ने बताया कि पानी टंकी से नवाबगंज कस्बे के बस स्टैंड, कसाई मुहल्ला, छावनी चौराहा, चौक घंटाघर, बक्शी गांव रोड समेत अन्य स्थानों पर जलापूर्ति की जाती है। सात दिन से आपूर्ति ठप है। इसके चलते स्वच्छ पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि जलनिगम के अधिकारियों से इसकी शिकायत भी की गई है। उधर जलनिगम के अवर अभियंता इंद्रजीत ने बताया कि तीन दिन पहले पानी टंकी का मोटर जल गया था। इससे जलापूर्ति बाधित हुई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही मोटर दुरुस्त कराकर जलापूर्ति बहाल की जाएगी।

chat bot
आपका साथी