स्वावलंबी बनाने को लेकर महिला किसानों से संवाद

कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में मिशन शक्ति के अंतर्गत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 10:39 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 10:39 PM (IST)
स्वावलंबी बनाने को लेकर महिला किसानों से संवाद
स्वावलंबी बनाने को लेकर महिला किसानों से संवाद

बहराइच: कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में मिशन शक्ति के अंतर्गत कृषि विभाग ने सहकारी संस्था अपराजिता सामाजिक समिति कैसरगंज के सहयोग से महिला कृषक एवं विज्ञानी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। उद्घाटन उपनिदेशक कृषि डॉ. आरके सिंह ने किया। उन्होंने कृषि प्रसार में महिलाओं की अधिक भागीदारी सुनिश्चित कराने पर बल दिया।

केवीके के प्रभारी अधिकारी डॉ. एमपी सिंह ने कहा कि अचार, मुरब्बा, पापड़ बनाने, सिलाई-कढ़ाई, वर्मी कंपोस्ट व मशरूम उत्पादन की ट्रेनिग लेकर महिलाएं स्वावलंबी बन सकती हैं। जिला कृषि अधिकारी डॉ. सतीश पांडेय, उप निदेशक रेशम, डॉ. शैलेंद्र सिंह, डॉ. रोहित पांडेय, रेणु आर्य ने महिला कृषकों का ज्ञानव‌र्द्धन किया। केवीके में महिला कृषक-विज्ञानी संवाद आयोजित। कद्दूवर्गीय सब्जियों की नर्सरी तैयार करने तरकीब सुझाई

नानपारा : कृषि विज्ञान केंद्र नानपारा ने मिहींपुरवा ब्लाक के रमपुरवा, फकीरपुरी व विशुनापुरवा में कद्दूवर्गीय सब्जियों की नर्सरी तैयार करने का तरीका किसानों को सुझाया। क्षमता परियोजना के तहत लौकी की प्रजाति अनोखी के पौध पाली बैग में तैयार कर किसानों को बांटा। वैज्ञानिक डॉ. बीपी शाही ने लौकी की बोआई का समय, बीज की मात्रा, खेत की तैयारी, खाद एवं उर्वरक प्रबंधन व सिचाई के बारे में बताया। केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. सूर्यबली सिंह, धर्मेंद्र, चंदू व असगर अली मौजूद रहे। शून्य लागत खेती का किसानों ने सीखा तरीका

उर्रा : गौ आधारित शून्य लागत प्राकृतिक एवं जैविक खेती का तीन दिवसीय प्रशिक्षण ग्राम ऐचुआ और परवानी गौड़ी में किसानों को दिया गया। प्रशिक्षण लोक भारती के प्रशिक्षक शिवशंकर सिंह ने वाप्सा, वीजा मृत, घन जीवामृत बनाना एवं प्राकृतिक विधि से कीटनाशक नियंत्रण दवा बनाने का तरीका का बताया। क्लस्टर प्रभारी राघवेंद्र वर्मा, किसान कन्हैया लाल, बलदेव मौर्य, सुभाष गौतम, दर्शन गौतम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी