विकास के प्रदर्शन से ट्रॉफी पर डीसीए का कब्जा

बहराइच : गुरुवार को इंदिरा स्टेडियम में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ड

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 11:36 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 11:36 PM (IST)
विकास के प्रदर्शन से ट्रॉफी पर डीसीए का कब्जा
विकास के प्रदर्शन से ट्रॉफी पर डीसीए का कब्जा

बहराइच : गुरुवार को इंदिरा स्टेडियम में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला डीसीए व अजंता क्लब के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अजंता क्लब ने निर्धारित ओवरों में नौ विकेट खोकर 130 रन बनाए। नवीन प्रताप ने सर्वाधिक 34 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए की टीम ने विकास 23 व दिव्यांश 22 के रनों की बदौलत एक विकेट शेष रहते फाइनल मुकाबला जीत लिया। मुख्य अतिथि सरजीत ¨सह ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बेहतर प्रदर्शन के लिए नवनीत प्रताप को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के तहत चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच का टॉस जीतकर अजंता क्लब के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अजंता ने नवीन प्रताप ¨सह 34, सर्वेश व जावेद अख्तर के 18-18 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 130 रन बनाए। डीसीए की ओर से विकास ने दो व अनिकेत ने एक विकेट झटका। निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए के ओपनर बल्लेबाजों ने तेज शुरूआत किया। पहले विकेट की साझेदारी में विकास व दिव्यांश ने 54 रन जुटाए। विकास गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाने के चक्कर में 34 रनों पर कैच आउट हो गए, जबकि दिव्यांश ने 22 रन बनाए। एक समय जीत की ओर बढ़ रही डीसीए के तीन विकेट एक साथ गिर जाने से हार का खतरा मंडराने लगा, लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों ने धैर्यपूर्वक खेलते हुए टीम को एक विकेट से जीत दिला दिया। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी एआर अंसारी, अकील अहमद, प्रदीप गुप्ता, मोहित उपाध्याय, मुहम्मद फिरोज, अभिषेक कुमार, अनुपमा धानुक, शिवबाबू निषाद, राकेश पासवान व हकीक अहमद मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी