तहसील स्तर पर होगी फसल बीमा हेल्प डेस्क की स्थापना

राज्य स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी का हुआ सजीव प्रसारण समय से ऋण वितरण एवं उत्पादकता बढ़ाने पर जोर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 10:28 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 10:28 PM (IST)
तहसील स्तर पर होगी फसल बीमा हेल्प डेस्क की स्थापना
तहसील स्तर पर होगी फसल बीमा हेल्प डेस्क की स्थापना

बहराइच: खरीफ 2021 में बीमित शत-प्रतिशत किसानों का डाटा प्रत्येक दशा में नौ अक्टूबर तक बैंक अपलोड कर दें। नामित बीमा कंपनी जिला एवं ब्लाक मुख्यालय पर कार्यालय स्थापित करे। तहसील स्तर पर फसल बीमा हेल्प डेस्क की स्थापना की जाय, जिससे रबी 2021 में अधिकतम किसानों को लाभान्वित कराया जा सके। यह कहना था अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी का। वह राज्य स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण हुआ।

चतुर्वेदी ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि उर्वरक प्रतिष्ठानों पर कार्मिकों की ड्यूटी लगाकर वितरण सुनिश्चित कराएं। नहरों में टेल तक पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराया जाय। यांत्रिक एवं विद्युत दोष दूर कर राजकीय नलकूपों को पूरी क्षमता के साथ चलाया जाय। फसली ऋण वितरण के लिए निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति समय से हो। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने बताया कि बहराइच में रबी 2021-22 में कुल 246162 हेक्टेयर फसल आच्छादन का लक्ष्य रखा गया है, जो कि गत सीजन से 16507 हेक्टेयर अधिक है।

कुल खाद्यान्न एवं दलहन, तिलहन का उत्पादन लक्ष्य 681254 मीट्रिक टन रखा गया है, जो कि गत सीजन से 52999 मीट्रिक टन अधिक है। प्रमुख फसल गेहूं की उत्पादकता का लक्ष्य 36.26 क्विंटल/हेक्टेयर रखा गया है, जो गत वर्ष की तुलना में 1.33 कुंतल अधिक है। सिचाई व्यवस्था, केसीसी/फसली ऋण वितरण समय से कराने पर जोर दिया गया।

वर्चुअल माध्यम से आयोजित राज्य स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी के सजीव प्रसारण के अवसर पर एनआइसी कक्ष में मौजूद जिलाधिकारी ने निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने की वचनबद्धता दोहराई। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि टीपी शाही, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, डॉ. बलवंत सिंह, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय, जिला कृषि रक्षा अधिकारी आरडी वर्मा, मत्स्य विकास अधिकारी गणेश प्रसाद, सहायक निदेशक रेशम एसबी सिंह, जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ, उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी उदयशंकर सिंह, एलडीएम अमित गौरव, जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार मौर्य, एआर को-आपरेटिव बाबूराम तिवारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजीव कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी