साढ़े तीन लाख की आबादी को मिलेगा शुद्ध पेयजल

संसू बहराइच अब वह दिन दूर नहीं तब शहर के निवासियों को शुद्ध पेयजल मुहैया हो सकेगा। -पेयजल सप्लाई में कोई व्यवधान न हो। इसके लिए 2500 किलोलीटर के तीन व 1200 के एक एवं दो भूमिगत जलाशय का निर्माण कराया जाएगा। ---------------------- 210 किलोमीटर के दायरे में बिछेगी लाइन बहराइच शहर की आबादी साढ़े तीन लाख के करीब है। इसमें 31 वार्ड है। इन वार्डों में तकरीबन 210 किलोमीटर के दायरे में पाइप लाइन बिछाया जाएगा। इससे मुहल्लों के हर घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य है। ------------------ परियोजना पर कार्य शुरू कर दिया गया है। 2020 में कार्य के पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है। इसके पूरा होने पर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था और बेहतर होगी। -पवन कुमार अवर अभियंता नगरपालिका

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 11:06 PM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 06:03 AM (IST)
साढ़े तीन लाख की आबादी को मिलेगा शुद्ध पेयजल
साढ़े तीन लाख की आबादी को मिलेगा शुद्ध पेयजल

बहराइच : अब वह दिन दूर नहीं तब शहर के निवासियों को शुद्ध पेयजल मुहैया हो सकेगा। शहर के 31 वार्डों में रहने वाली साढ़े तीन लाख की आबादी को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए शहर को नौ जोन में बांटकर तकरीबन 210 किलोमीटर परिधि में पाइप लाइन बिछाकर 10 नए नलकूपों का निर्माण कराया जाएगा।

साढ़े तीन लाख की आबादी को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार ने 52 करोड़ रुपये का बजट भी आवंटित कर रखा है। योजना को अमलीजामा पहनाने की कवायद शुरू हो गई है। कार्य पूरा होने से पेयजल आपूर्ति व्यवस्था बेहतर होगी। इससे जलापूर्ति में फाल्ट भी कम होगी और जलापूर्ति की समयावधि बढ़ेगी।

-

जोन वार मुहल्लों का विवरण जोन एक - रायपुर राजा, घसियारी पुरा जोन दो - ढपाली पुरवा, अकबरपुरा, खत्रीपुरा, नाजिरपुरा पूर्वी जोन तीन - वशीरगंज, काजीपुरा दक्षिणी, गुदड़ी, नाजिरपुरा पश्चिमी जोन चार - वजीरबाग, चांदपुरा, वशीरगंज उत्तरी, ब्राह्मणीपुरा, काजीपुरा उत्तरी जोन पांच - छावनी, चिक्कीपुरा, कानूनगोपुरा उत्तरी, गुलामअलीपुरा, कानूनगोपुरा दक्षिणी जोन छह - बड़ीहाट, शक्तिकुंआ, मेवातीपुरा जोन सात - मंसूरगंज, हमजापुरा, सलारगंज, काजीकटरा जोन आठ - चांदमारी, बक्शीपुरा जोन नौ - दरगाह शरीफ, नौरैया

यहां बनेंगे नए टियूबल : मुहल्लों में शुद्ध पेयजल मुहैया कराने को लेकर सलारगंज, रामघाट मंदिर, दरगाह पेट्रोल टंकी, गेंदघर, झिगहाघाट, ईदगाह, पुलिस लाइन समेत दस नलकूपों का निर्माण कार्य कराया जाएगा।

बनेंगे छह टैंक : पेयजल सप्लाई में कोई व्यवधान न हो। इसके लिए 2500 किलोलीटर के तीन व 1200 के एक एवं दो भूमिगत जलाशय का निर्माण कराया जाएगा।

210 किलोमीटर के दायरे में बिछेगी लाइन : शहर की आबादी साढ़े तीन लाख के करीब है। इसमें 31 वार्ड है। इन वार्डों में तकरीबन 210 किलोमीटर के दायरे में पाइप लाइन बिछाया जाएगा। इससे मुहल्लों के हर घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य है।

- परियोजना पर कार्य शुरू कर दिया गया है। 2020 में कार्य के पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है। इसके पूरा होने पर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था और बेहतर होगी।

-पवन कुमार, अवर अभियंता नगरपालिका

chat bot
आपका साथी