सात हजार पशुओं को गला घोंटू का टीका

बाढ़ इलाके में यह रोग तेजी से फैलता है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 11:35 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 11:35 PM (IST)
सात हजार पशुओं को गला घोंटू का टीका
सात हजार पशुओं को गला घोंटू का टीका

बहराइच : तेजवापुर के प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि तराई का इलाका पशुओं में गला घोंटू रोग के प्रति बेहद संवेदनशील है। अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा तराई में गला घोंटू रोग आशंका अधिक रहती है। बाढ़ इलाके में यह रोग तेजी से फैलता है।

पशु चिकित्सक ने कहा कि तेजवापुर समेत आसपास के गांवों के सात हजार पशुओं का टीकाकरण किया गया है। पशुपालक अपने छूटे पशुओं में अनिवार्य रूप से गला घोंटू का टीका लगवाएं। उन्होंने बताया कि यह टीका अगले छह माह तक रोग से लड़ने में प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखता है।

chat bot
आपका साथी