शहर से गांव तक दिखी बंदी की सख्ती, घरों में कैद रहे लोग

बंद रहीं दुकानें चौक-चौराहों पर मुस्तैद रही पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 10:18 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 10:18 PM (IST)
शहर से गांव तक दिखी बंदी की सख्ती, घरों में कैद रहे लोग
शहर से गांव तक दिखी बंदी की सख्ती, घरों में कैद रहे लोग

संसू, बहराइच : 55 घंटे की बंदी का असर दूसरे दिन रविवार को भी जिले में दिखा। शहर से लेकर गांव तक सख्ती रही। लोग घरों में कैद रहे। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। सिर्फ एंबुलेंस व पुलिस पिकेट के सायरन गूंजते रहे। बंदी का पालन कराने के लिए गांवों में बैरिकेडिग की गई तो शहरी क्षेत्र के चौक-चौराहों पर पुलिस मुस्तैद रही। आने-जाने वालों से सख्ती से पूछताछ की गई।

शहर के डिगिहा, पानी टंकी, अस्पताल चौराहा, झिगहाघाट, चांदपुरा चौराहा, केडीसी तिराहा, छावनी चौराहा, पीपल तिराहा समेत लखनऊ-बहराइच, गोंडा व बलरामपुर को जोड़ने वाले मुख्य मार्गों पर पुलिस मुस्तैद रही। जरूरी कार्य से घर से निकलने वालों को छोड़कर अन्य लोगों को पुलिस ने वापस कर दिया। सख्ती का आलम यह रहा कि शहर से लेकर गांव तक दुकानें बंद रहीं। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। 55 घंटे की बंदी को लेकर लोग सजग रहे। महसी, शिवपुर, मिहींपुरवा, रुपईडीहा, जरवलरोड, जरवल, कैसरगंज, फखरपुर, गजाधरपुर, बौंडी, नानपारा, बाबागंज, नवाबगंज, विशेश्वरगंज, पयागपुर में भी बंदी का असर दिखा। हर जगह पुलिस लगी रही। हालाकि गंभीर मरीजों को चिकित्सकीय सेवाएं मुहैया कराने के लिए सड़कों पर एंबुलेंस दौड़ते रहे।

chat bot
आपका साथी