निकला बारावफात का जुलूस, आकर्षक रही मदीना की झांकी

नबी के लगे नारे चित्र परिचय - 11 बीआरएच 14 में फोटो है। संसू जरवलरोड(बहराइच) कस्बे के जामा मस्जिद गल्ला मंडी से बारावफात पर ईद मीलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया। जुलूस में भारत का नक्शा व मदीना की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Nov 2019 10:28 PM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 06:22 AM (IST)
निकला बारावफात का जुलूस, आकर्षक रही मदीना की झांकी
निकला बारावफात का जुलूस, आकर्षक रही मदीना की झांकी

संसू, जरवलरोड(बहराइच) : कस्बे के जामा मस्जिद गल्ला मंडी से बारावफात पर ईद मीलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया। जुलूस में भारत का नक्शा व मदीना की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।

जुलूस रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप चौराहा, थाना, सोसाइटी चौराहा, तूफानी चौराहा, चीनी मिल रोड होते हुए वापस पहुंचा। अगुवाई अंजुमन कमेटी नूरुलहुदा ने की। अंजुमन जूनियर कमेटी जरवलरोड की ओर से सजाई गई झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। लोगों ने नबी के नारे लगाए। ऊंट व घोड़ा भी रहे। हाजी अबू नसर खां, डॉ.जहीर आलम सिद्दीकी, अनीस अंसारी, रईस, जमील, रहमान अंसारी, मुहम्मद शमीम, मुहम्मद शब्बीर, अजीज समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। सुरक्षा में एसओ बृजेंद्र पटेल पुलिस फोर्स के साथ डटे रहे।

chat bot
आपका साथी