अकीदत के साथ अदा की गई नमाज, दुआओं के लिए उठे हाथ

- सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता रहे इंतजाम नमाज के बाद लोगों ने दी मुबारकबाद

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 11:00 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 06:05 AM (IST)
अकीदत के साथ अदा की गई नमाज, दुआओं के लिए उठे हाथ
अकीदत के साथ अदा की गई नमाज, दुआओं के लिए उठे हाथ

बहराइच : ईदुल-अजहा का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। लोगों ने शारीरिक दूरी का पालन कर मस्जिदों व घरों में नमाज अदा की। एक-दूसरे को हाथ जोड़कर पर्व की मुबारकबाद दी। नमाज के बाद मुल्क के सलामती की दुआएं मांगी गई।

भोर से ही सेंवइयां व विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाने का सिलसिला घर में शुरू हो गया था। मस्जिद व ईदगाहों में पांच की संख्या में लोगों ने नमाज अदा की। इस मौके पर दोस्तों, रिश्तेदारों को फोन व सोशल मीडिया के माध्यम से मुबारकबाद दी गई। कुर्बानी को लेकर प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों का लोगों ने पालन किया। बलहा : अंजुमन इस्लामिक कमेटी के मंजूरुल हसन, मौलाना कलीम, मौलाना मुइनुद्दीन कादरी ने लोगों को नमाज अदा कराई। नमाज के बाद लोगों ने कुर्बानी की परंपरा का निर्वहन किया। इस दौरान एडीएम जयचंद्र पांडेय, एएसपी अशोक कुमार, एसडीएम रामआसरे वर्मा मौजूद रहे। रुपईडीहा, नवाबगंज, बाबागंज, मिहींपुरवा, बिछिया, मुर्तिहा, शिवपुर, नानपारा, पयागपुर, विशेश्वरगंज, खुटेहना, कैसरगंज, फखरपुर, जरवल, जरवलरोड, गजाधरपुर, रिसिया मोड़, रामगांव, हुजूरपुर, बौंडी, महसी क्षेत्रों में भी बकरीद का पर्व मनाया गया।

chat bot
आपका साथी