टस्कर हाथियों ने डनलप पर बोला हमला, दो घायल

डनलप पर सवार होकर तेला गौढ़ी जा रहे थे। तभी चमन चौराहे के समीप जंगल से निकले हाथियों का झुंड नहर पार करने लगा। इसी दौरान एक टस्कर हाथी झुंड में सबसे पीछे रह गया। वह चिघाड़ते हुए नहर से निकल सड़क पर आ गया और डनलप को रास्ते में खड़ा देख उस पर हमला कर दिया। बौखलाए हाथी ने अपनी सूंड़ से डनलप को उठाकर फेंक दिया। इसमें शब्बीर व नजीर घायल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 11:20 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 06:19 AM (IST)
टस्कर हाथियों ने डनलप पर बोला हमला, दो घायल
टस्कर हाथियों ने डनलप पर बोला हमला, दो घायल

बहराइच : कतर्निया वन्य जीव प्रभाग के कतर्निया रेंज के सदर बीट से सरयू नहर पार कर रहे टस्कर हाथियों के झुंड ने डनलप पर हमला कर दिया। इसमें दो लोग घायल हुए हैं, जबकि एक मवेशी भी घायल हुआ है। टस्कर हाथियों के हमले को देखते हुए वाहन पर सवार लोग जान बचाकर भागे। घायल मवेशी का सुजौली पशु चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।

कतर्निया वन्य जीव प्रभाग से सटे चहलवा गांव निवासी शब्बीर अहमद, नजीर अहमद व बशीर अहमद पुत्रगण अब्दुल्ला शनिवार को डनलप पर सवार होकर तेला गौढ़ी जा रहे थे, तभी चमन चौराहे के समीप जंगल से निकले हाथियों का झुंड नहर पार करने लगा। इसी दौरान एक टस्कर हाथी झुंड में सबसे पीछे रह गया। वह चिघाड़ते हुए नहर से निकल सड़क पर आ गया और डनलप को रास्ते में खड़ा देख उस पर हमला कर दिया। बौखलाए हाथी ने अपनी सूंड़ से डनलप को उठाकर फेंक दिया। इसमें शब्बीर व नजीर घायल हो गए। अन्य लोगों ने भाग कर जान बचाई। गुस्साए टस्कर हाथी ने भैंसे पर हमला कर दिया। उसे उठा-उठा कर पटका। शोर सुनकर ग्रामीण पहुंच गए। गोला पटाखा दाग कर हाथियों के झुंड को जंगल में भगाया। घायल लोगों को स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया। प्रभागीय वनाधिकारी जेपी सिंह ने बताया कि टस्कर हाथियों के हमले में दो लोग घायल हुए हैं। मवेशी भी जख्मी है। मौके पर टीम को भेजा गया है। प्रभावितों को मुआवजा मुहैया कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी