जमीन बचाने के लिए सड़क पर आधे घंटे डटा रहा पीड़ित परिवार

पुलिस चौकी के सामने दिया धरना वाहनों का आवागमन रहा ठप चौकी प्रभारी के समझाने पर माने परिवार के लोग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 10:23 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 10:23 PM (IST)
जमीन बचाने के लिए सड़क पर आधे घंटे डटा रहा पीड़ित परिवार
जमीन बचाने के लिए सड़क पर आधे घंटे डटा रहा पीड़ित परिवार

बहराइच : पुलिस की धमकी व ताकतवर लोगों की जमीन पर कब्जा करने से परेशान विधवा शनिवार शाम पानी टंकी पर पुलिस चौकी के सामने परिवार संग सड़क पर धरने पर बैठ गई। रोते-बिलखते बच्चों को देखकर वाहनों के पहिए थम गए। हंगामा बढ़ा तो चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। विधवा महिला ताकतवर लोगों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ी रही। चौकी प्रभारी के समझाने के बाद परिवारजन शांत हुए।

कोतवाली देहात के मुहल्ला मक्कापुरवा में विधवा अनीता देवी के पति तहसीलदार ने वर्ष 2011 में डेढ़ बिस्वा जमीन खरीदी थी। आरोप है कि जिससे जमीन खरीदी थी, उसकी मौत हो चुकी है। वर्तमान में जमीन का बैनामा है, लेकिन दाखिल खारिज नहीं हो पाई थी। इसी का फायदा मुहल्ले के कुछ ताकतवर बिक्री करने वाले मृतक के परिवारजनों को साथ लेकर जमीन को हथियाने में जुटे हुए हैं। इस पर विपक्षी की ओर से स्टे भी लिया गया था, जिसकी समयसीमा समाप्त हो गई। इसके बाद वह निर्माणाधीन मकान पर कब्जा करने की कोशिश करने पहुंच गए। विरोध करने पर विधवा महिला व उसके परिवारजनों पर हमलावर हो गए। ताकतवर लोगों से परेशान अनीता अपने दो बेटे, बहू व छोटे बच्चों को लेकर पानी टंकी रायपुर राजा पुलिस चौकी के सामने सड़क पर लेट गई। जब तक पुलिस कर्मी कुछ समझ पाते, लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। चौराहे पर हर तरफ से वाहनों की लाइन लग गई। पुलिस कर्मी परिवारजन को हटाने की कोशिश करने लगे। काफी जिद्दोजहद के बाद भी परिवारजन सड़क से नहीं हटे तो चौकी इंचार्ज वीरपाल सिंह ने पीड़ित महिला को न्याय दिलाने का भरोसा दिया। इसके बाद उसे चौकी ले गए। लगभग आधे घंटे सड़क पर अफरातफरी मची रही।

-----------------

जमीन पर रसूखदारों के कब्जा करने व पुलिस कर्मियों की धमकी देने की लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। महिला से पूछताछ की गई है।

ओमप्रकाश सिंह चौहान, कोतवाल देहात

chat bot
आपका साथी