16390 पदों के लिए 39024 ने भरे पर्चे

बहराइच जिला पंचायत से लेकर ग्राम पंचायत सदस्य व ग्रामपंचायत मुखिया बनने के लिए 39024 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। सोमवार को इन नामांकन पत्रों की जांच जिला एवं ब्लॉक मुख्यालयों पर शुरू कर दी गई है जो मंगलवार को भी जारी रहेगी। इसके बाद दावेदार अपना नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 10:59 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 10:59 PM (IST)
16390 पदों के लिए 39024 ने भरे पर्चे
16390 पदों के लिए 39024 ने भरे पर्चे

बहराइच : जिला पंचायत से लेकर ग्राम पंचायत सदस्य व ग्रामपंचायत मुखिया बनने के लिए 39024 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। सोमवार को इन नामांकन पत्रों की जांच जिला एवं ब्लॉक मुख्यालयों पर शुरू कर दी गई है, जो मंगलवार को भी जारी रहेगी। इसके बाद दावेदार अपना नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे।

बहराइच जिले में पंचायतों के कुल 16390 पदों पर चुनाव हो रहा है। इनमें 63 पद जिला पंचायत सदस्य के हैं। इसके लिए कुल 1109 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। कई लोगों ने दोहरे नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इससे नाम वापसी के बाद संख्या में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है। जिले के 14 ब्लॉकों में प्रधान के 1044 पद हैं। ग्राम प्रधान पद के लिए 11733 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। इसमें से 7425 आरक्षित वर्ग के हैं, जबकि 4308 दावेदारों ने सामान्य सीटों पर पर्चा दाखिल किया है।

क्षेत्र पंचायत सदस्यों के 1580 पदों पर 9804 पर्चे दाखिल हुए हैं। इसमें 5740 आरक्षित तथा 4064 सामान्य वर्ग के दावेदार हैं। इसी तरह ग्रामपंचायत सदस्य के 13703 पदों के लिए 15264 नामांकन दाखिल हुए हैं। ऐसे में 50 फीसद से अधिक पदों का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। जरवल : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन प्रक्रिया देर रात तक चली। 2149 लोगों लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसमें प्रधान पद के लिए 697, ग्राम पंचायत सदस्य के 901 व क्षेत्र पंचायत सदस्य के 551 नामांकन शामिल हैं।

------------------- ब्लॉकवार नामांकन का विवरण

ब्लॉक प्रधान बीडीसी

पयागपुर 582 395

विशेश्वरगंज 687 577

हुजूरपुर 1012 673

चित्तौरा 1518 1076

फखरपुर 753 507

कैसरगंज 518 352

जरवल 697 551

मिहींपुरवा 1039 1118

बलहा 1095 1278

नवाबगंज 663 647

शिवपुर 662 610

महसी 656 508

तेजवापुर 1093 980

रिसिया 798 532

-------------------- मतदाता ने की शिकायत

खुटेहना : पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोड़रीताल के कुलदेवी ने पुलिस से शिकायत की है। दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि गांव के कुछ लोग उन्हें जानमाल की धमकी दे रहे हैं। दूसरे के पक्ष में मतदान करने का दबाव बना रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी