छूटे 2185 फ्रंट लाइन वर्कर्स में सिर्फ 328 ने लगवाया टीका

2278 को लगी कोविड की दूसरी डोज 56 फीसदी अंतिम मौके पर प्रतिरक्षित 15 अस्पतालों के 27 बूथों पर दोपहर बाद पसरा सन्नाटा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 10:13 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 10:13 PM (IST)
छूटे 2185 फ्रंट लाइन वर्कर्स में सिर्फ 328 ने लगवाया टीका
छूटे 2185 फ्रंट लाइन वर्कर्स में सिर्फ 328 ने लगवाया टीका

बहराइच : कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण में छूटे फ्रंटलाइन वर्कर्स गुरुवार को मिले अंतिम मौके पर भी टीका लगवाने के लिए बूथों पर नहीं पहुंचे। सिर्फ 328 वंचितों ने ही टीका लगवाया। पहली डोज पाने वालों में भी 94 फीसदी लाभार्थियों ने ही दूसरी डोज लगवाई। सुबह बूथों पर लोगों की भीड़ रही, लेकिन दोपहर के बाद सन्नाटा पसर गया।

शाम छह बजे तक कर्मचारी लाभार्थियों के आने की राह ताकते रहे। वैश्विक महामारी से बचाने के लिए टीकाकरण की कवायद चल रही है। दूसरे चरण में वंचित 2185 व पहली डोज लगवाने वाले 2435 फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए 15 अस्पतालों में 27 बूथों पर टीकाकरण किया गया। सुबह नौ बजे से ही चिकित्सा कर्मी लाभार्थियों को टीका लगवाने के लिए मोबाइल से संपर्क करते रहे।

दूसरी डोज लगवाने के लिए लाभार्थी अपनी बार का इंतजार करते रहे। निर्धारित समय तक 2278 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई, जबकि वंचितों में सिर्फ 328 लाभार्थी ही बूथों पर पहुंचे। यानी अंतिम मौके पर भी 1657 लोग अपील के बाद भी टीका लगवाने नहीं आए। नोडल अधिकारी डॉ. वीपी वर्मा ने बताया कि को-विन पोर्टल पर सभी का डाटा अपलोड है। दूसरे चरण में छूटे लोगों को अब टीका नहीं लगाया जाएगा।

--------------------- कोरोना वैक्सीन मीटर दिन लक्ष्य लाभांवित फीसदी

16 जनवरी 400 285 71.25

22 जनवरी 2536 1769 69.75

28 जनवरी 2323 1762 75.85

29 जनवरी 3275 2435 74.35

04 फरवरी 1409 1190 84.46

05 फरवरी 1687 1034 61.29

11 फरवरी 2964 1083 36.54

12 फरवरी 2924 1820 62.24

15 फरवरी 2641 1019 38.58

18 फरवरी 2843 2207 77.62

19 फरवरी 3377 1807 53.50

22 फरवरी 4274 1372 32.30

25 फरवरी 4620 2606 56.41

-------------

chat bot
आपका साथी