डीएम ने दिया जनसभा स्थल की कड़ी सुरक्षा का निर्देश

एसपी के साथ बालैनी जाकर किया सभा स्थल का निरीक्षण। 20 को श्रीकृष्ण इंटर कालेज परिसर में होनी है गड़करी व योगी की सभा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 12:00 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 12:00 AM (IST)
डीएम ने दिया जनसभा स्थल की कड़ी सुरक्षा का निर्देश
डीएम ने दिया जनसभा स्थल की कड़ी सुरक्षा का निर्देश

पिलाना: केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 20 फरवरी को प्रस्तावित जनसभा की तैयारी बालैनी श्री कृष्णा इंटर कालेज के प्रागंण में दिन भर जारी रही। डीएम व एसपी ने सोमवार को जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। डीएम ने अधिकारियों को सुरक्षा चाक चौबंद करने के निर्देश दिए।

20 फरवरी को केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ-बागपत हाईवे 334 बी तथा बागपत शहर में लगने वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास करेंगे, साथ ही श्री कृष्णा इंटर कॉलेज में प्रस्तावित जनसभा में पहुंचेंगे।

सोमवार को डीएम ने एनएचएआइ के अधिकारियों से वार्ता की। डीएम ने बनाए जा रहे हेलीपैड के किनारे से विद्युत लाइन हटाने के निर्देश दिए। डीएम ने पेड़ों की डालियां तोड़ने, छोटे-छोटे गड्ढों को भरने, वाहन पार्किंग समेत तमाम व्यवस्थाओं पर संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। डीएम ने जनसभा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने की हिदायत दी। एडीएम अनिल कुमार मिश्रा, एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पुलकित गर्ग, एसडीएम विवेक यादव, अधीक्षण अभियंता विद्युत रामवीर ¨सह, सीओ राजीव प्रताप ¨सह, अधिशासी अभियंता विद्युत राजीव आर्य आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी