सांसद बोले, माहौल ठीक करने को गांव-गांव करें यज्ञ

भाजपा सांसद डा. सत्यपाल सिंह ने प्रधानों को काम करने की सीख देते हुए कहा कि माहौल ठीक करने को गांव-गांव यज्ञ करें।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 08:47 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 08:47 PM (IST)
सांसद बोले, माहौल ठीक करने को गांव-गांव करें यज्ञ
सांसद बोले, माहौल ठीक करने को गांव-गांव करें यज्ञ

बागपत, जेएनएन। भाजपा सांसद डा. सत्यपाल सिंह ने प्रधानों को काम करने की सीख देते हुए कहा कि माहौल ठीक करने को गांव-गांव यज्ञ करें। जिन्होंने वोट नहीं दिया उनका भी काम करें, लेकिन जिन्होंने वोट दिया उनका ध्यान ज्यादा रखें।

शनिवार को बागपत ब्लाक में प्रधानों को 'हमारी योजना-हमारा विकास' पर एक दिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण में सांसद डा. सत्यपाल सिंह ने कहा कि जनता ने जो गांवों की सेवा का मौका दिया, उस पर खरे उतरें। प्रधानमंत्री से काम करने की प्रेरणा लेकर प्रधान गांव का विकास करें। उन्होंने कहा कि प्रधान संकल्प लें कि चुनाव में कभी किसी को शराब नहीं पिलाएंगे। लोगों के विवाद को थाना पुलिस के पास ले जाने के बजाय गांव में फैसला कराने का काम प्रधान करें। गांव-गांव यज्ञ कराएं। यज्ञ से गांवों का माहौल ठीक रहेगा। डीपीआरओ बनवारी सिंह, पूर्व प्रमुख जितेंद्र पहलवान, विक्रम राणा, जिला प्रबंधक प्रशांत कुमार, प्रधान सुरेंद्र तथा प्रधान हसरत अली प्रधान मौजूद रहे। दशरथ मांझी की तरह ठान लें प्रधान

प्रशिक्षक आशुतोष, प्रियंका तथा हरकिरत सिंह ने प्रधानों को पंचायत व्यवस्था, ग्राम पंचायत एवं ग्राम सभा बैठक, पंचायत समितियां, प्रधान की भूमिका, फंड, स्वच्छता, विकास योजना, युवा कौशल, नारी सशक्तीकरण, ई-गवर्नेस, आय की जानकारी दी। कहा कि दशरथ मांझी के पास न पैसा था, न संसाधन पर पहाड़ काटकर राह बनाई। प्रधान भी दशरथ मांझी की तरह ठानकर विकास कराएं। हेल्प कैंप 27 को

क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. मोनिका गुप्ता ने बताया कि 27 सितंबर को नगर के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में हेल्प कैंप का आयोजन होगा। इसमें खून की जांच की जाएगी और पोषण हेतु जागरूक किया जाएगा। जासं चार को लगेगा अप्रेंटिसशिप मेला

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खेकड़ा के प्रधानाचार्य नीरज कुमार ने बताया कि चार अक्टूबर को अप्रेंटिसशिप मेले लगेगा। फिटर, विद्युतकार एवं अन्य किसी भी व्यवसाय से आइटीआइ उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। अप्रेंटिसशिप साइट पर पंजीकरण करना होगा। बिना पंजीकरण के प्रतिभाग नहीं कर सकते है। मास्क जरूरी पहनकर आना होगा। कोरोना गाइडलाइन का पालन होगा।

chat bot
आपका साथी