गंगाजल और मिट्टी लेकर जा रहे गाजीपुर बार्डर

गुरुवार को भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 10:29 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 10:29 PM (IST)
गंगाजल और मिट्टी लेकर जा रहे गाजीपुर बार्डर
गंगाजल और मिट्टी लेकर जा रहे गाजीपुर बार्डर

बागपत, जेएनएन। गुरुवार को भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत के नेतृत्व में शुक्रताल से गंगाजल लेकर और सिसौली से अपने खेत की मिट्टी लेकर बड़ौत- मुजफ्फरनगर मार्ग से वाहनों के काफिले के साथ किसान डाक कावड़ लेकर गाजीपुर बार्डर के लिए निकले।

वे दाहा, पुसार, बड़ौत, बागपत होते हुए गाजीपुर बार्डर पर पहुंचेंगे। गौरव टिकैत ने बताया कि शुक्रवार को गाजीपुर बार्डर पर मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। सरकार ने हरिद्वार में जाने पर रोक लगा रखी है, जिस कारण वे शुक्रताल से गंगाजल लेकर आये हैं। मिट्टी इसलिए लेकर आए हैं ताकि सरकार को पता चल सके कि किसान को खेत की मिट्टी से कितना प्यार होता है जिसका सरकार अनादर कर रही है। एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगी रही

हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली आदि राज्यों के शिवभक्तों का गुरुवार को बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर आवागमन बना रहा। कावड़िया इस बार कंधे कांवड़ लेकर नहीं बल्कि प्लास्टिक की केन में गंगाजल लेकर आ रहे हैं, जिनमें डाक कावड़ियों की संख्या अधिक है। बाइक, टाटा पिकअप, कैंटर आदि वाहन के अलावा सड़क पर जल लेकर शिवभक्तों की एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगी रही। एसओ रवि रतन सिंह ने बताया कि गंगाजल लेकर आ रहे शिवभक्तों को रास्ते मे कोई दिक्कत न हो, इसके लिए मार्गों पर जगह जगह पुलिस टीम लगाई गई है। गंगाजल लाकर किया वितरित

रटौल के शिव मंदिर में आरएसएस जिला कार्यवाह सत्यव्रत आर्य व बजरंगदल जिला संयोजक अमित तितरौदा व प्रचार प्रसार प्रमुख आकाश शर्मा ने शिव मंदिर में गंगाजल वितरित किया। पुजारी कुश प्रसाद व बजरंगदल के जिला संयोजक अमित तितरौदा ने बताया कि विहिप बजरंगदल कार्यकर्ता हरिद्वार से 6100 लीटर से अधिक पवित्र गंगा जल लेकर जिले आये हैं। गुरुवार शाम तक जिले के पांच प्रखंडों व आठ नगर पंचायतो के लगभग सभी मंदिरों में पवित्र गंगा जल वितरित किया गया। बजरंगदल प्रखंड संयोजक महेश कुमार, पूर्व ब्लॉक प्रमुख जितेंद्र धामा, देवेंद्र अरोरा, मानसिंह, सुंदर सैनी, विक्की, सोनू, प्रवीण, रामनिवास सैनी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी