सजग प्रहरी बनकर कार्य करें शिक्षक : एडीएम

चौधरी केहर सिंह पैरा मेडिकल कालेज में आयोजित शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 08:45 PM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 08:45 PM (IST)
सजग प्रहरी बनकर कार्य करें शिक्षक : एडीएम
सजग प्रहरी बनकर कार्य करें शिक्षक : एडीएम

बागपत, जेएनएन। चौधरी केहर सिंह पैरा मेडिकल कालेज में आयोजित शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह में गुरुवार को विशिष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीएम अमित कुमार, डीआइओएस रविद्र सिंह, बीएसए राघवेद्र सिंह, चौ. केहर ट्रस्ट के अध्यक्ष डा. आरपी सिंह और सचिव डा. मनीष तोमर ने दीप प्रज्वलन किया। एडीएम अमित कुमार ने शिक्षकों से समाज में सजग प्रहरी बनकर ईमानदारी से कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में 21 शिक्षकों को तीन तरह के अवार्ड से नवाजा गया। इनमें सर्वपल्ली राधाकृष्णन अवार्ड, चाणक्य अवार्ड, मेजर ध्यानचंद अवार्ड शामिल रहे। समारोह में शिक्षकों की लंबित समस्याओं और उनके निस्तारण के लिए संघर्ष जारी रखने का निर्णय लिया गया। इस दौरान सभी अतिथियों को डा. मनीष तोमर ने पौधा भेंट करते हुए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर एसडीएम दुर्गेश कुमार मिश्र, तहसीलदार प्रदीप कुमार, डा. गीतांजली तोमर, डा. आशीष चौधरी, प्रदीप शर्मा आदि मौजूद रहे। शूटिग प्रति. में बागपत के शूटरों का दबदबा

अंगदपुर जौहड़ी में एकलव्य शूटिग क्लब पर चल रही तृतीय एकलव्य शूटिग चैंपियनशिप में बागपत के शूटरों का दबदबा रहा।

चैंपियनशिप की 10 मीटर एयर पिस्टल यूथ पुरुष एनआर में बागपत के हर्ष शर्मा, सीनियर पुरुष वर्ग में मुजफ्फरनगर के अंकुर और इसी स्पर्धा के महिला वर्ग में बागपत की खुशी तोमर व सहारनपुर की आयशा खान संयुक्त रूप से प्रथम रहीं। 10 मीटर एयर राइफल जूनियर पुरुष वर्ग में बागपत के कुणाल मलिक और महिला वर्ग में दिल्ली की प्रिया प्रथम रहीं। बिट्टू खान, विपिन दांगी, मनीष चौधरी, विवेक आत्रेय, आकाश तोमर, संयुक्त कृषि निदेशक अमरनाथ मिश्रा, वाजिद खान, हसन मलिक, सिपल चौधरी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी