गरीब कल्याण दिवस व किसान मेले में पहुंची समूहों की महिलाएं

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर गरीब कल्याण दिवस व किसान मेले का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 07:51 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 07:51 PM (IST)
गरीब कल्याण दिवस व किसान मेले में पहुंची समूहों की महिलाएं
गरीब कल्याण दिवस व किसान मेले में पहुंची समूहों की महिलाएं

बागपत, जेएनएन। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर गरीब कल्याण दिवस व किसान मेले का आयोजन किया गया। मेले में विभिन्न योजनाओं से किसानों को अवगत कराया गया। बड़ौत ब्लाक में लगे मेले में स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं ही दिखाई दी, न कि मेले में बुलाए किसान आदि लोग।

पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर ब्लाक परिसर में जो मेले में बुलाए किसान और योजनाओं से संबंधित पात्र आदि न के बराबर ही दिखाई दिए, बल्कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं बढ़ चढ़कर मेले में पहुंचे, इनसे ही पंडाल में पड़ी कुर्सियां भरी हुई दिखाई दी। हालांकि मेले से संबंधित बाल विकास परियोजना, उद्यान विभाग, कृषि, स्वास्थ्य आदि ने अपने-अपने स्टाल लगा रखे थे और जिन पर जानकारी दी जा रही थी। बीडीओ राहुल वर्मा ने बताया कि मेले में किसान और विभिन्न योजनाओं के पात्रों को बुलाया था, लेकिन समूहों की महिलाएं भी मौजूद रही।

बिनौली ब्लाक परिसर में विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाकर जन कल्याणकारी योजनाओं से किसानों को अवगत कराया। इस दौरान कृषि विशेषज्ञ डाक्टर संदीप कुमार ने खेती की नई तकनीक बताई। सीएचसी कर्मियों ने आयुष्मान कार्ड, टीबी शिविर, परिवार नियोजन, कोरोना वैक्सीन संबंधी जानकारी दी। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष राजीव धामा ने गरीब लोगों को राशन कार्ड वितरित किए। बीडीओ राजीव शर्मा, एआरओ आलोक वशिष्ठ, धर्मबीर सिंह राणा, सीएचसी अधीक्षक डाक्टर अतुल बंसल, गौरव शर्मा आदि मौजूद रहे। छपरौली ब्लाक परिसर में भी कई विभागों ने स्टाल लगाकर सरकार की जनकल्याण योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया। मेले में सीडीओ रंजीत सिंह व विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह मौजूद रहे। इस दौरान डाक्टर संदीप चौधरी, बीडीओ डाक्टर संदीप पाल सिंह, एडीओ कृषि महेश कुमार खोखर, एडीओ पंचायत भूपेंद्र सिंह, कुमारी अनीसा, ब्लाक मिशन मैनेजर आरती शर्मा आदि मौजूद रहे। उधर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दोघट पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमे में मरीजों की जांच कर दवाई दी गई।

chat bot
आपका साथी