गेहूं की बंपर खरीद के बावजूद लाइन में हजारों किसान

पहली बार गेहूं खरीद में बागपत ने कीर्तिमान कायम किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 09:44 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 09:44 PM (IST)
गेहूं की बंपर खरीद के बावजूद लाइन में हजारों किसान
गेहूं की बंपर खरीद के बावजूद लाइन में हजारों किसान

बागपत, जेएनएन। पहली बार गेहूं खरीद में बागपत ने कीर्तिमान कायम किया। सरकारी केंद्रों पर किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रुपये की दर पर 10940 मीट्रिक टन गेहूं खरीद हो गई, जो पिछले साल से दोगुनी है। इसके बावजूद तीन हजार किसान गेहूं बेचने की लाइन में लगे हैं।

बागपत में 19 सरकारी केंद्रों पर गेहूं बेचने को 6300 से ज्यादा किसानों ने पंजीकरण कराया है। इनमें 3559 किसानों से 10940 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया। केंद्रों से 9106.050 मीट्रिक टन गेहूं एफसीआई के गोदामों पर भेज दिया गया, लेकिन 1834.026 मीट्रिक टन क्रय केंद्रों पर ही रखा है।

किसानों को 19.23 करोड़ रुपये भुगतान हो चुका है, लेकिन 2.37 करोड़ रुपये का भुगतान बकाया है। खास यह है कि इससे पहले बागपत में कभी आठ हजार मीट्रिक टन से ज्यादा गेहूं नहीं खरीदा गया। गत साल उक्त अवधि में 5489 मीट्रिक टन गेहूं खरीद हुई थी।

वहीं, बंपर खरीद के बावजूद किसान गेहूं बेचने को अभी लाइन में लगे हैं। सैकड़ों किसानों को क्रय केंद्रों से टोकन नहीं मिले हैं। दरअसल अब क्रय केंद्रों की गेहूं खरीद की सीमा 50 फीसदी कम कर दी है। पहले प्रतिदिन प्रति केंद्र पर 600 कुंतल तक गेहूं खरीदने की छूट थी, लेकिन अब 300 कुंतल से ज्यादा नहीं खरीद सकते। हालांकि एक किसान से 30 कुंतल गेहूं खरीदने की सीमा को बढ़ाकर 50 कुंतल कर दिया है। आंदोलन की चेतावनी

-किसान नेता अन्नू मलिक ने कहा कि पंजीकरण कराने वाले सभी किसानों से गेहूं खरीद नहीं हुई, तो आंदोलन करना पड़ेगा। कई क्रय केंद्रों पर मनमानी चल रही है।

---------

-गेहूं खरीद सही चल रही है। अब तक पिछले साल से दोगुनी खरीद हो गई है। शासन से खरीद का कोई लक्ष्य नहीं मिला है। 15 जून तक गेहूं खरीद होगी।

-कौशल देव, जिला खाद्य विपणन अधिकारी

chat bot
आपका साथी